Varanasi News: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने के लिए वाराणसी (Varanasi) से कांग्रेसियों का जत्था रवाना हुआ, लेकिन काशी से भारत जोड़ो (Bharat Jodo) के साथ परिवार जोड़ो (Parivar Jodo) का नारा बुलंद हुआ. कार्यकर्ता 'वरुण गांधी जोड़ो' (Varun Gandhi Jodo) की बात कहते नजर आए, तो वहीं जत्थे का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि हम लोगों से जो बन पड़ेगा, यात्रा का समर्थन कर रहे हैं, जो बिखरे लोग है उनको एक जगह लाने के लिए यह यात्रा है.

'वरुण गांधी को राहुल गांधी जोड़ेंगे, परिवार जोड़ेंगे' के सवाल पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कह रहे हैं पहले और अब में बहुत अंतर है, हम लोग भी ये कामना कर रहे हैं कि जिस तरह से देश जुड़ रहा है, परिवार भी जुड़े. सबका साथ जुटे, सबका सहयोग मिले और मजबूती के साथ समाज देश की सेवा करें. 

'सब एकजुटता के साथ काम करेंगे'वरुण गांधी के अमेठी (Amethi) से चुनाव लड़ने की चर्चा के सवाल पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी, हम सबकी डिमांड भी यही है. अमेठी की जनता भी यही चाहती है कि राहुल गांधी हमारा नेतृत्व करें. हार अमेठी की जनता की हुई है. अमेठी की जनता हार का बदला राहुल गांधी को चुनाव जीताकर लेना चाहती है.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि वरुण गांधी, संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के बेटे हैं. परिवार में कोई बात नहीं है, सब एकजुटता के साथ काम करेंगे, जो संगठन का निर्णय होगा. सबकी डिमांड है कि राहुल गांधी अमेठी (Amethi) का चुनाव लड़े.

यह भी पढ़ें:-

UP Politics: एक्शन में गृह मंत्री अमित शाह, यूपी बीजेपी में खुद करेंगे मंथन, लोकसभा की हारी हुई सीटों पर तैयारी तेज