BJNY In UP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में है. समाचार लिखे जाने तक यात्रा प्रयागराज से प्रतापगढ़ की ओर बढ़ चुकी है और आज यह सफर अमेठी तक पहुंचेगा. प्रतापगढ़ बॉर्डर पर रात्रि विश्राम के बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हुई है. प्रयागराज बॉर्डर के हरिसेनगंज से प्रतापगढ़ के लिए यात्रा रवाना हो गई है.


प्रतापगढ़ जिले में यहां के रहने वाले पार्टी के दो राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी के साथ ही कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना राहुल गांधी का जगह-जगह स्वागत करेगी. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर तंज कसा है और उसे फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा तो 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा' सफल हो रही हैं.


आज अमेठी पहुंचेगी राहुल की यात्रा
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा असफल और फ़्लॉप हो चुकी है, यह यात्रा फ़ोटो सेशन तक सीमित रह गई है, दूसरी ओर कांग्रेस छोड़ो यात्रा अधिक सफलता के साथ आगे बढ़ती जा रही है!'



राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज दोपहर क़रीब तीन बजे अमेठी में प्रवेश करेंगी. राहुल गांधी  कोहरा ककवा से अमेठी की सीमा में प्रवेश करेंगे. राहुल गांधी पुलिस लाइन, ककवा ओवर ब्रिज, गांधी चौक, जामा मस्जिद, सागर तिराहा, देवी पाटन और वारामासी से होकर गौरीगंज के गांधी नगर टोल प्लाजा के पास पहुंचेंगे. यहां राहुल गांधी जनसभा करेंगे.इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे. 


दो साल बाद आज राहुल गांधी और स्मृति ईरानी अमेठी में एक ही दिन मौजूद होंगे, ऐसे में दोनों ओर से ज़बरदस्त बयानबाज़ी देखने को मिल सकती है. साल 2019 में स्मृति ईरानी ने इस सीट पर राहुल गांधी का हराया था. राहुल गांधी के इस बार फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर हैं. 


UP Politics: इन अफवाहों पर भड़की मायावती, कहा- 'बीएसपी के बिना सही से दाल गलने वाली नहीं, अपने लोगों का हित सर्वोपरि'