Bharat Bandh Updates: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगामी 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. उन्होंने किसानों और दुकानदारों से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि MSP, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन के मुद्दे उठाए जाएंगे. 


समाचार एजेंसी ANI के अनुसार राकेश टिकैत ने कहा कि - 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और भी बहुत सारे संगठन हैं. किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें. दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध है. इसमें MSP, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाए जाएंगे. 


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी ASI सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक हो या नहीं, जिला अदालत आज सुनाएगी फैसला



भाकियू नेता ने कहा कि 16 फरवरी को भारत बंद है. उसमें बहुत से यूनियन शामिल हैं. उस दिन किसान भी अपने खेत में न जाएं, एक दिन काम न करें. पहले भी अमावस्या जब होती थी तो हम एक दिन काम नहीं करते थे. 16 फरवरी किसान के लिए अमावस्या ही है. एग्रीकल्चर हड़ताल देश में रखें तो इससे एक बड़ा मैसेज जाएगा.


इन मुद्दों पर भारत बंद
टिकैत ने दुकानदारों से अपील की है कि वह दुकान न खोलें. एक दिन किसान और मजदूर के नाम. इसमें बेरोजगारी, पेंशन, सरीखे मुद्दे शामिल हैं.


उन्होंने कहा कि हमारी दुकानदारों और किसानों से अपील है कि 16 फरवरी को खरीददारी न करें. मुद्दों के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, पेंशन, अग्निवीर,बेरोजगारी का मुद्दा है.


उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स से भी कहा है कि एक दिन के लिए बंद रखें. अन्य संगठन भी इसमें शामिल होंगे.