शामली, एबीपी गंगा। प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला शामली का है, यहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गई है। आदर्शमण्डी क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में बदमाशों ने भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा और बेटी वसुंधरा की हत्या कर दी। खबर के मुताबिक, तीनों के शव उनके घर में खून से लथपथ पड़े मिले हैं। उन्हें मारने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस घटना के बाद मृतक अजय पाठक का बेटा भी घर से गायब है। बताया जा रहा है कि बदमाश उनके बेटे को अपने साथ गाड़ी में लेकर फरार हुए हैं।
बताया जा रहा है कि बदमाश पहले घर में घुसे और फिर पूरी वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अजय पाठक की गाड़ी से ही उनके बेटे को लेकर फरार हो गए। घटना का पता उस वक्त लगा जब अजय के भाई उनके घर पहुंचे। कुछ संदिग्ध लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो हैरान रह गई। मृतक अजय पाठक व उनकी पत्नी की लाश ऊपर पड़ी हुई थी जबकि उनकी बेटी की हत्या करने के बाद लाश को नीचे लाकर डाला गया था।
दिनदहाड़े हुए ट्रिपल मर्डर की वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में जिले के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने रांची की टीम को फोन किया और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अजय पाठक के मकान के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।