✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

भाईदूज: मेरठ रीजन में रोडवजे ने बनाया बड़ा प्लान, 833 बसें बहनों को पहुचाएंगी भाईयों के घर

सनुज शर्मा, मेरठ   |  02 Nov 2024 04:09 PM (IST)

Bhai dooj : भाईदूज के अवसर पर मेरठ रीजन में परिवहन निगम की 833 बसें बहनों को भाइयों के घर ले जाएंगी। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए बसों के ट्रिप बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

परिवहन निगम की नई पहल

Bhai dooj 2024: भाईदूज पर मेरठ रीजन में परिवहन निगम की 833 बसें बहनों को भाइयों के घर पहुंचाएंगी. भाईदूज पर रोडवेज बसों में भारी भीड़ देखने को मिलती है.कई बार तो बसों की किल्लत भी हो जाती है.बहनों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मेरठ रीजन में भी बस के ट्रिप बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं. यानि किसी भी रूट से बस जब मेरठ आएगी और मौके पर जहां की सवारियां ज्यादा होंगी उसी रूट के लिए बस भेज दी जाएगी. इसको लेकर पूरा प्लान फाइनल कर दिया गया है. मेरठ भैंसाडी डिपो की बात करें तो ये सबसे बड़ा बस अड्डा है और यहां से मेरठ कौशांबी, मेरठ जियाबाद, मेरठ बड़ौत, मेरठ मुजफ्फरनगर, मेरठ सहारनपुर और मेरठ बिजनौर के लिए बसें चलेंगी. जिस रूट की सवारियां भैया दूज पर ज्यादा होंगी वहां पर ही बस भेज दी जाएगी. बसों की ट्रिप बढ़ाने के अफसरों ने दिए गए निर्देशयूपी परिवहन निगम के मेरठ रीजन की बात करें तो यहां 833 बसें हैं. मेरठ रीजन में मेरठ डिपो, भैंसाली डिपो, सोहराबगेट बस डिपो, बागपत जिले की बड़ौत डिपो और हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर डिपो शामिल हैं. इन सभी डिपो में कितनी कितनी बसें हैं ये भी जान लेना जरूरी है. भैंसाली डिपो में 172 अनुबंधित बसें हैं, मेरठ डिपो में 171 बसें हैं जो निगम की है. इसी के साथ ही सोहराब गेट बस डिपो में 216 बसें हैं, जिनमें 164 परिवहन निगम की और 50 अनुबंधित बसें हैं. वहीं गढ़मुक्तेश्वर डिपो में 119 बसें और बड़ौत डिपो में 155 बसें हैं, जिनमें 111 परिवहन निगम की और 44 अनुबंधित बसें हैं. भैयादूज पर बहनों को कहीं आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और न ही बसों की किल्लत झेलनी पड़ेगी. ये दावा किया है परिवहन निगम के अफसरों ने. भैंसाली डिपो मेरठ के एआरएम एस.पी.सिंह और मेरठ डिपो एआरएम विपिन अग्रवाल ने बताया कि  भाईदूज को लेकर हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं और बसों की ट्रिप बढ़ा दी जाएगी, जिससे बहनों को कोई दिक्कत न हो. इसी के साथ ही अन्य यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. जिस रूट की ज्यादा सवारियां होंगी, उस रूट पर बसों की ट्रिप ज्यादा बढ़ा दी जाएगी. बसें पर्याप्त हैं और हम बहनों के स्वागत के लिए तैयार हैं. छठ पूजा तक कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिलत्योहारों के मद्देनजर यूपी परिवहन निगम ने अपने चालक और परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू कर रखी है. ये योजना 29 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक शुरू की गई है. इस 13 दिन की प्रोत्साहन योजना में संविदा चालक, परिचालक और आउटसोर्सिंग परिचालकों को 13 दिन में 3900 किलोमीटर बस का संचालन करने पर 5200 रुपये और 12 दिन में 3600 किलोमीटर का संचालन करने पर 42 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस मानक से ज्यादा बस चलाने पर 50 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से भी प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसी के साथ ही छठ पूजा तक तमाम कर्मचारियों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: मुस्लिमों ने मंच पर BJP प्रत्याशी को पहनाई सऊदी अरब वाला रुमाल और टोपी, खुदा की दिलाई कसम

Published at: 02 Nov 2024 04:08 PM (IST)
Tags: UP News Bhai Dooj 2024 meerut roadways
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • भाईदूज: मेरठ रीजन में रोडवजे ने बनाया बड़ा प्लान, 833 बसें बहनों को पहुचाएंगी भाईयों के घर
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.