Bhadohi Latest News: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हो रहे विवाद के बीच नाम बदलने की कवायद भी जारी है. इसी कड़ी में यूपी के भदोही में प्रसिद्ध अजीमुल्ला चौराहे का नाम भी बदल दिया गया है. इस चौराहे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम रख दिया गया हैं. जिसके बाद इस चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया है. मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग जुटे और अजीमुल्ला चौराहे के नाम अटल चौक रख दिया. 

ख़बर के मुताबिक भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजीमुल्ला चौराहा आता है जिसका नाम बदला गया है. मंगलवार को बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता और समर्थक अजीमुल्ला चौराहे पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने चौराहे पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ा और गाजे-बाजे के साथ कीर्तन करते हुए कार्यक्रम किया. जिसके बाद इस बात का ऐलान किया गया है कि अब से अजीमुल्ला चौराहे को अटल चौक के नाम से जाना जाएगा. 

हनुमान चालीसा का पाठ करके बदला नामअजीमुल्ला चौक भदोही शहर का व्यस्ततम चौराहों में से एक है. यहां पास में ही एक बड़ी मार्केट है. जिसके चलते इस चौराहे पर अच्छी खासी चहल-पहल रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता और समर्थक यहां इकटठा हुए, जिसके बाद उन्होंने गाजे-बाजे के साथ भव्य तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती की. आयोजन के बाद अजीमुल्ला चौराहा का नाम बदलकर अटल चौक कर दिया गया. 

उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तभी से मुगलों और गुलामी का निशानियोँ और प्रतीक चिन्हों को हटाने का काम किया जा रहा है. पिछले कुछ सालों में प्रदेश में कई बड़े शहरों और जिलों का नाम बदला गया है. वहीं अब भी लखनऊ और अलीगढ़ समेत कई जिलों या प्रमुख नामों को बदलने की मांग की जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ तो खुद लखनऊ को लक्ष्मणपुर के नाम से पुकार चुके हैं. 

पुलिस पर भरोसा नहीं तो माता प्रसाद पांडेय और अखिलेश हटा दें अपनी सुरक्षा- आचार्य प्रमोद कृष्णम