जहां पूरा भारत "एक पेड़ माँ के नाम -पार्ट 2" में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौध रोपण कर नया कीर्तिमान बनाया है. वहीं भदोही के प्रभारी मंत्री के मौजूदगी में पुलिस लाइन के सामने राजकीय इण्टर कॉलेज में दर्जनों हरे भरे पेड़ काट इस मुहिम को पलीता लगा दिया है. स्कूल की शोभा खराब कर रहे पेड़ों के काटे जाने के सवाल पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि पेड़ काटने की बात कहीं से नहीं आई है लेकिन कहीं ऐसा हुआ है तो उसे देखा जाएगा
भदोही जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2025) के अवसर पर इस माह 'एक पेड़ माँ के नाम' पार्ट-2 में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पौधरोपण कर विशेष अभियान की शुरुआत की है. वहीं पर्यावरण को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को बेहतर बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पहल का यह दूसरा चरण है. उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के कैबिनेट मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा उर्फ एके शर्मा ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए. इसीलिए हम भी औराई विधानसभा के मल्लूपुर ग्राम सभा में पौधा लगाने आए हैं और इस योगदान में भदोही जनपद ने 13 लाख 41 हजार 701 पौधरोपण कर मिशाल पेश की है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिसने भी पेड़ काटे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में रिकार्ड एक दिन में 37 करोड़ पौधे रोपित कर रिकॉर्ड बनाया गया है. सृष्टि को बचाने के लिये ही पौधा लगा सेवा कर रहे हैं. मैंने पीपल का पौधा लगाया जो ऑक्सीजन देने वाला सबसे बढ़िया पेड़ है और इसकी पौराणिक कथाओं में भी वर्णन है. वहीं पत्रकारों के सवाल की प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी व आप खुद पेड़ लगा रहे है लेकिन आपके मौजूदगी में हरे भरे पेड़ काट इस अभियान को पलीता लगा देने पर कहा कि ऐसी बात नहीं है लेकिन कहीं किसी ने पेड़ काटा है तो उसे देखा जायेगा और कार्रवाई की जाएगी.
ये लोग रहे मौजूद
वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नोडल अधिकारी बनाये गये राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation -UPSRTC) के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने भदोही के मल्लुपुर, खेमईपुर में माँ के नाम पौधरोपण किया है. इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात, पूर्व मंत्री व् विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, एमएलसी प्रतिनिधि संजय सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, SCST आयोग के सदस्य मिठाई लाल निषाद सहित जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक व् मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल, वन विभाग के अधिकारी विवेक यादव ने सामूहिक रूप से कहा कि वृक्षारोपण करने से पर्यावरण, पशु पक्षी और मानव जीवन के साथ साथ अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है.
BJP जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया
ज्ञात हो कि एक पेड़ माँ के नाम पर प्रदेश के तमाम मंत्री कई विभागों और आयोग के उपाध्यक्ष सदस्य सहित जनपद के सभी पूर्व व मौजूदा चेयरमैन विधायक सहित पार्टी नेता गण मौजूद रहे लेकिन बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी को इस भव्य कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया. जब इस बाबत उनसे बात करी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने बुलाया ही नहीं था तो मैं कैसे जाता क्या मैं प्रोटोकॉल में नहीं आता. जब सबको निमंत्रण दिया गया तो मुझे क्यों नहीं दिया गया. अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि इन सबके बावजूद हमने अपने और अपने विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर सैकड़ों पौधरोपण किए हैं.
जानें कहां-कहां कितने पौधे रोपित किए
भदोही जनपद के विभिन्न स्थानों पर "एक पेड़ माँ के नाम -पार्ट 2" 2025 के तहत वन विभाग नोडल विभाग के रूप में 300000, पर्यावरण विभाग 45000, ग्राम विकास विभाग 585000, आवास विकास विभाग बीड़ा 7800, लोक निर्माण विभाग 7600, नगर विकास विभाग 19900, जल निगम 4800, रेशम विभाग 19000, कृषि विभाग 168700, पशुपालन विभाग 4200, सहकारिता विभाग 3000, उद्योग विभाग 8800, माध्यमिक शिक्षा विभाग 8900, सिंचाई विभाग (नहर) 9800, बेसिक शिक्षा 6000, श्रम विभाग 2800, परिवहन 2100, उद्यान विभाग 66000, पुलिस विभाग 9000, स्वास्थ्य विभाग 5000, उच्च शिक्षा 10800, ऊर्जा विभाग 2500, राजस्व विभाग 45000 सहित आमजनों द्वारा भी जिले में रुद्राक्ष और सिंदूर के साथ जामुन, आम, अमरूद, पीपल, पाकड़, बरगद, आंवला, नीम, शीशम, अर्जुन, सेमल, कांजी आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए गए हैं.