UP Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले के सुरयावा थाना इलाके के एक गांव में सोलह साल की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस (UP Police) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शनिवार को बताया की आरोपी की पहचान शकील खान (35) के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि शकील किशोरी के साथ बलात्कार करते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था.


अनिल कुमार ने बताया कि शकील ने रेप की शिकार पीड़िता का वीडियो वायरल कर दिया. उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने पर नाबालिग के परिजनों को इसकी जानकारी दो दिन पहले हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में शकील खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया नाबालिग का मेडिकल कराया गया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


नोएडा में किशोरी को अगवा कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार
वहीं नोएडा में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना फेस-3 की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पिछले साल 21 जुलाई को थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को फरजान नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था.


UP Politics: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी ने किया पलटवार, कहा- 'शायद पता नहीं...'


उन्होंने बताया कि आरोपी ने किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया था. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने पहले किशोरी को बरामद किया था और शनिवार को फरजान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में थाना बीटा-दो की पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार चल एक आरोपी मोहन को शनिवार को गिरफ्तार किया है.