उत्तर प्रदेश के भदोही में बुधवार सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक कालीन निर्यात कंपनी के दफ़्तर में अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में कंपनी का मालिक भी आज गया, जिससे मालिक की आग की लपटों में झुलसकर मौत हो गई. 

Continues below advertisement

खबर के मुताबिक भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में मथुरा पुर इलाके में ये हादसा हुआ. यहां पर स्थित 'फैशन कार्पेट इंटरनेशनल कंपनी' का दफ़्तर स्थित है. बुधवार सुबह अचानक इस ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई, जिसके बाद ये आग देखते ही देखते तेजी से फैल गई और धुआं उठने लगा.

आग में झुलसकर कंपनी मालिक की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त कंपनी के मालिक सुहाई राम यादव (75) अपने दफ़्तर में ही सो रहे थे. दफ़्तर के ऊपरी मंजिल पर ही उनका घर पर स्थिति हैं. परिजनों ने जब सुबह ऑफिस से धुआं उठते देखा तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद वो तेजी ने नीचे की ओर भागे.

Continues below advertisement

आनन फ़ानन में परिजन मौके पर पहुंचे तो सहाई राम यादव बुरी तरह से झुलसी हालत पड़े थे, जिसके बाद परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस पूरी घटना पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के मथुरा पुर स्थित 'फैशन कार्पेट इंटरनेशनल कंपनी' के कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस हादसे में कम्पनी के मालिक सहाई राम यादव की आग में झुलसकर मौत हो गई. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.  

आला हजरत खानदान की बहू ने किया खुद पर चाकू से हमले का दावा, पति और मौलाना तौकीर पर लगाए आरोप