Crime News Bhadohi: यूपी के भदोही (Bhadohi) जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. घर के एक कमरे में मां और उसके डेढ़ साल के बेटे का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. डेढ़ साल के मासूम बेटे और उसकी मां की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है. सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे डिप्टी एसपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया. पुलिस इस हृदय विदारक घटना के मामले की जांच पड़ताल में सरगर्मी से जुट गई है.


पूरा मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ चौकी अंतर्गत सरायछत्रशाह गांव का है. यहां बताया जाता है कि परिवार के लोग घर के बाहर सो रहे थे. पिंकी और उसका डेढ़ साल का बेटा कमरे में थे. सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने झांक कर देखा तो उसमें दोनों के शव फंदे से लटक रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो सबके होश उड़ गए. पिंकी नाम की महिला का शव तो कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटक ही रहा था उसी के बगल में उसके डेढ़ साल के बच्चे आयुष का शव भी लटका हुआ था. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज उसके रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


आत्महत्या या हत्या यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है


महिला ने बच्चे के साथ आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. और तो और आशंका जाहिर की जा रही है की फंदे से लटकी महिला के पेट में भी एक मासूम सांसे ले रहा था. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला की मौत की वजह क्या है. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजन जो तहरीर देंगे उसके अनुसार मुकदमा दर्ज किया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही साथ डिप्टी एसपी भदोही प्रयांक जैन ने बताया की इस दर्दनाक घटना में असल में क्या कहानी है इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पा रहा है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच में इसका पता चल जायेगा.


यह भी पढ़ें-


Viral Fever in UP: कोरोना के बाद यूपी में वायरल बुखार का कहर, फिरोजाबाद में मरने वालों की संख्या 50 पहुंची


शायर मुनव्वर राणा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, गिरफ़्तारी पर रोक लगाने से इनकार