Bhadohi News: भदोही (Bhadohi) में कुछ अराजक तत्वों ने होली से एक रात पहले बी.आर. आंबेडकर (B.R. Ambedkar) की प्रतिमा को तोड़ दिया. पुलिस ने बुध‍वार को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है. बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी (Jay Prakash Chaudhary) ने बताया कि जिले के कोइरौना थाना इलाके के भीखी पुर गांव की दलित बस्ती में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की सूचना पर लोगों में आक्रोश फैल गया.


बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को आधी रात के करीब कुछ लोगों ने चार फुट ऊंचे चबूतरे पर लगी प्रतिमा को तोड़ दिया. इसकी देखरेख करने वाले विमलेश गौतम ने बुधवार सुबह टूटी हुई प्रतिमा को देखा तब तक वहां अन्य लोग भी पहुंच गए थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.


अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया


कोइरौना थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने बताया कि उसी स्थान पर चार फुट ऊंची नई प्रतिमा लोगों के सहयोग से स्थापित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विमलेश गौतम की तरफ से दी गई शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. कोइरौना थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने बताया गांव में पूरी तरह शांति बनी हुई है.


वहीं मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि कोइरौना थाना इलाके के भीखी पुर गांव में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की सूचना पर लोगों में आक्रोश फैल गया. इसी के साथ पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: अखिलेश यादव का ये दांव चला तो 2024 में BJP की मुश्किल बढ़ना तय! जयंत चौधरी का होगा अहम रोल