उत्तराखंड में भाजपा के वरिष्ठ नेताओ के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं, जिसको बीजेपी 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारी के रूप में देख रही है, के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तराखंड के सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा तमाम संभाग कार्यालय में दो सत्रों में हल्द्वानी, लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा के पदाधिकारी की बैठक ली, बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई, बैठक में आरपी सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सुझाव दिए और उनसे सुझाव भी लिए, आर पी सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी अपना परचम लहरा रही है और अभी तक की बैठक में साफ हो चुका है हल्द्वानी सीट भी बीजेपी जीतने जा रही है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

आरके सिंह ने हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस है यह तय कर ले चीन का मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन है उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो पाकिस्तान से दोस्ती निभा रही है, उन्होंने आरोप लगाया की हरीश रावत ने कुछ दिन पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर बाज़वा को अपना दोस्त बताया था.

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे अयोध्या

वहीं उत्तराखंड चुनाव के पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या गए हैं. अयोध्या पहुंच मुख्यमंत्री धामी भगवान राम के दर्शन करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. अयोध्या पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि बचपन से जो सपना हम लोगों ने देखा था वह काम भी पूरा हो रहा है. भगवान केदारनाथ जी उत्तराखंड में है और भगवान राम अयोध्या में है. भगवान राम और भगवान शिव दोनों परस्पर 2 नाम एक ही जैसा है. तो निश्चित रूप से उत्तराखंड में भगवान राम कण-कण में विराजमान है. वहां के लोग राष्ट्रभक्त भी हैं राम भक्त भी हैं. इसलिए अयोध्या उनके लिए हमेशा से एक श्रद्धा का केंद्र रहा है.

यह भी पढ़ें:

Char Dham Yatra: लगातार बढ़ रही है तीर्थयात्रियों की संख्या, 1 महीने में इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

UP Election 2022: यूपी में बढ़ी सियासी हलचल, आज सीएम योगी, ओवैसी करेंगे सभाएं, अखिलेश PC के जरिए सरकार पर बोलेंगे हमला