लखनऊ, एबीपी गंगा। अयोध्या मामले पर जैसे-जैसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे यूपी में सियासी हलचल तेज हो रही है। राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाने से पहले योगी सरकार से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है।
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की है। बैठक में यूपी डीजीपी, राज्य के मुख्य सचिव, राज्य के गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। वातावरण खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एक्शन लें। छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से देखें। इसी के साथ हर जिले में कंट्रोल रूम 24 घंटे चलेगा, सूचनाओं के संप्रेषण के लिए यह कंट्रोल रूम बने हैं।
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि पब्लिक के साथ लगातार संवाद बनाए रखें। अयोध्या फैसले को लेकर जनता, नेताओं और धार्मिक गुरुओं के साथ भी संवाद लगातार बनाए रखें। गौरतलब है कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अयोध्या के फैसले को देखते हुए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है। सभी राज्यों को फैसले को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।