लखनऊ, एबीपी गंगा। 9 अगस्त को होने वाली बी.एड. प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है. परीक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा.


वहीं, इस बार बीएड की परीक्षा में आने वाले 'मुन्नाभाइयों' यानि नकल करने वालों को को रोकने के लिए भी खास तैयारी की गई है. इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित फेस डिटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल होगा. इसके लिए अभ्यर्थी के चेहरे की 27 स्थानों की सूचनाओं का डाटा तैयार होगा. इसके अलावा 13 विशिष्ट और व्यक्तिगत विशेषताओं जैसे कि बाल, चश्मा, आयु, लिंग आदि का परीक्षण भी शामिल होगा. इस तकनीक से ऐसे लोगों को पकड़ने में विशेष मदद मिलेगी जो दूसरो के स्थान पर परीक्षा देते हैं.


इस बार परीक्षा के लिए प्रदेश में 14 नोडल केन्द्र, 04 उपनोडल केन्द्र बनाये गए हैं. प्रदेश के 73 जनपदों में स्थित 1089 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 431904 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली सुबह 9 से 12 और दूसरी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी.


परीक्षा केंद्रों में सीटिंग प्लान भी बड़े फ्लैक्स पर छपवा कर इस तरह लगाया जाएगा कि दूर से ही पढ़ा जा सके. इस बार परीक्षा के लिए 10 फीसदी अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं.


इसके अलावा प्रशासन ने हरेक केंद्र पर दो ऑब्जर्वर लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा. हरेक केंद्र पर करीब 200 मास्क रखने के भी निर्देश दिए हैं. मास्क के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. 8 अगस्त को ही परीक्षा कक्ष, कंट्रोल रूम और परीक्षा केंद्र के परिसर को सैनिटाइज कर लॉक कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः
इस बार फरवरी नहीं मार्च में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, सिलेबस में भी हुई कटौती


UPSC Results: यूपी में कौशाम्बी के मोहम्मद माज बने अफसर, रोशन किया कस्बे का नाम