UP News: एक तरफ जहां देवरिया नरसंहार मामले ने पूरे देश को हिला दिया, तो वहीं हत्याकांड के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने त्वरित जमीन मामले के निस्तारण के आदेश भी दे डाले थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बस्ती जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने पिछले महीने 18 हजार मुकदमे का तेजी से निस्तारण भी कराया और नवंबर महीने में 20 हजार मुकदमे निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया, तो वहीं लेखपालों में सीएम के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशों का कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

पूरा मामला हरैया थाना क्षेत्र का है, जहां प्रशाशन द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. जहां दूर दराज से आए लोग मौजूद अधिकारियों से न्याय के लिए पहुंचे थे. अधिकारी सबकी समस्याओं को सुन ही रहे थे की अचानक मुन्नी देवी नाम की पीड़िता हाथ में पेट्रोल का बोतल लेकर पहुंच गई और अपने ऊपर डाल कर खुद को जलाने का प्रयास करने लगी.

पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया

इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने मुन्नी देवी को पकड़ कर हाथ से पेट्रोल के बोतल को छीनकर जलाने से बचा लिया. वहीं पीड़ित महिला मुन्नी देवी ने अधिकारियों पर आरोप लगाया की उनकी शिकायत अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके घर के रास्ते में वीरेंद्र कुमार के घर वाले मारते हैं. जिस मामले में न्याय की गुहार लगाने के बाद थक हारकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल से भरा बोतल डाल दिया.

रास्ते बंद होने से परेशान है परिवार

फिलहाल इसके बाद अधिकारियों ने महिला को मदद का आश्वासन दिया है. वहीं पीड़िता के बेटे ने बताया कि पुस्तैनी रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिसके कारण गांव में उनकी खेती बाड़ी बंद हो गई है, वहीं रास्ता नहीं होने से आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उसका आरोप है कि अधिकारी भी इस मामले में उसकी नहीं सुन रहे हैं, जिससे आज उन्होंने ऐसा कदम उठाया. 

डीएम ने मांग को बताया गलत

उनका कहना है कि 7 बार तहसील दिवस और 2 बार मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देने के बाद भी उनकी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उसने बताया कि पिछली बार उन्होंने एसडीएम को एप्लीकेशन दिया था, जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर लेखपाल जांच करने भी आए, लेकिन अभी तक हमारे रास्ते का निस्तारण नहीं हुआ. वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया की इसका प्रकरण पूरी तरह गलत है, वो किसी और निजी भूमि पर अपना रास्ता बनाना चाहती है जो न्याय संगत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: रवि प्रकाश के बाद बेटी भी थाम सकती हैं कांग्रेस का हाथ, मुश्किलों के बीच क्या गठबंधन के लिए ये सीट छोड़ देंगे अखिलेश?