Basti News: बस्ती जनपद में एक ऐसा गांव है जहां के लोग सालों से एक पुल का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे नदी को बिना कोई खतरा मोल लिए पार कर सकें. बस्ती जनपद मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक के गांव तिघरा में ग्रामीणों ने मनोरमा नदी के ऊपर विद्युत के कुछ खराब पोलों से एक जुगाड़ पुल बनाया है. जिससे हर रोज बच्चे, बूढ़े, महिला और जवान गुजरते हैं. ये रास्ता इतना खतरनाक है कि कभी भी कुछ हो सकता है.


ग्रामीणों का कहना है कि इस जुगाड़ वाले पुल से गिरकर हाल ही में दो नौजवानों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा आए दिन लोग नदी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. मनोरमा नदी का तिघरा घाट, ब्लॉक और जिला मुख्यालय को सीधे तौर पर जोड़ता है. दर्जनभर से अधिक गांवों का आना-जाना इस घाट से ही होता है, बावजूद इसके यहां अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. स्कूल में पढ़ाई करने के लिए बच्चों को इस पोल वाले पुल से होकर जाना पड़ता है. गांव के लोगों ने टूटे बिजली के पोल को साइफन के ऊपर रखकर जुगाड़ का पुल बनाया है. इसकी चौड़ाई महज डेढ़ फुट है. इस पर साइकिल तो दूर पैदल चलना भी दूभर है. फिर भी साइकिल और मोटरसाइकिल से यात्रा करना लोगों की मजबूरी है.


ब्रिज बनाने के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव
ग्रामीणों का कहना है कि अपनी जान को खतरे में डालकर बच्चे स्कूल से आते-जाते हैं. जब नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो यह रास्ता भी बंद हो जाता है. बावजूद इसके जिम्मेदारों ने कभी उन लोगों की कोई सुध नहीं ली है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब सुभासपा विधायक दूधराम से जानने की कोशिश की गई कि पुल का निर्माण आखिर क्यों नहीं हुआ है? तो इस पर उन्होंने कहा कि शासन को इस संबंध में लिखा गया है. पुल बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है. सेतु निगम रिपोर्ट तैयार कर रही है. 


ये भी पढ़ें -


Amethi News: प्रियंका गांधी ने मिलाया अखिलेश यादव के सुर में सुर, आरिफ और सारस की दोस्ती पर कही ये बात