Basti News: यूपी के बस्ती में एक दुकानदार की पुलिस के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इसमें दुकानदार द्वारा एक फर्जी सूचना पर कई थानों की पुलिस 12 घंटे तक खास जानती रही लेकिन जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. जांच के बाद पुलिस के पास पुख्ता सबूत मिले, जिसमें दुकानदार की झूठ की पोल खोल कर रख दी. अब वह दुकानदार और उसके साथी जेल की सलाखों के पीछे चले गए हैं.
दरअसल, शुक्रवार को बस्ती पुलिस बेहद ही तल्लीनता से जुमा की नमाज अदा कराने में लगी थी. तभी डायल 112 को एक सूचना मिली कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा के बगल गल्ले की दुकान के पास किसी बदमाश ने एक व्यापारी से 3 लाख रुपए लिये. जिस पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर काउंटर पर बैठे व्यक्ति अनमोल चौधरी से पूछा किया.
क्या है मामलाउस व्यक्ति ने बताया कि बीते 27 तारीख को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोग दुकान पर आकर उनसे अनाज के खरीद-बिक्री हेतु रेट पूछ रहे थे जो संदिग्ध लग रहे थे. अनमोल ने यह बात दुकान के मालिक पंकज शुक्ल, विवेक शुक्ल और अपने भाई रितिक चौधरी को बताया. वही व्यक्ति दूसरे दिन भी आए और फिर आकर रेट पूछने लगे, जिस पर अनमोल ने बताया कि मालिक कुछ देर बाद आकर रेट बताएंगे.
अनमोल ने बताया कि मैंने तुरंत दुकान के मालिक पंकज शुक्ल को बताया कि जो लोग कल आए थे वही लोग आज फिर आए हैं. सूचना मिलते ही दुकान के मालिक पंकज तुरंत दुकान पर पहुंचे और उनसे उनका पहचान पत्र मांगा, जिसे दोनों व्यक्तियों ने दिखाने से इनकार कर दिया. इसको लेकर दोनों-पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों व्यक्तियों को सबक सिखाने के लिए दुकान के मालिक पंकज शुक्ला ने पुलिस को यह फर्जी सूचना दे दी.
उसके साथ आए दोनों व्यक्तियों ने उससे 3 लाख रुपये की लूट कर ली, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. लेकिन जब पुलिस ने CCTV की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो दुकानदार द्वारा दी गई की फर्जी सूचना की पोल खुल गई. इसपर पुलिस ने दुकानदार के मालिक के साथ-साथ 4 और लोगों के खिलाफ पुलिस को झूठी सूचना देने, गुमराह करने और अवैध असलहा रखने जैसी संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं, जानें- क्या कहा?
क्या बोली पुलिसइसके बाद पुलिस ने दुकानदार को आज जेल भेज दिया. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक अदद कट्टा, एक अदद जिंदा कारतूस, एक लाइसेंसी पिस्टल सहित 2 मैगजीन और 13 अदद कारतूस, एक मोबाइल के साथ-साथ एक अदद हेल्मेट, एक मोटर साइकिल भी बरामद कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर बताया कि पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें कहा गया दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों के द्वारा तीन लाख रुपए की लूट की घटना की गई है. इसको लेकर पुलिस ने तत्काल सूचना पर काम करना शुरू किया. परत दर परत जोड़ने के बाद और सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिसमें मारपीट की घटना को फर्जी लूट की सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया. 12 घंटे मशक्कत करने के बाद पुलिस ने सूचना देने वाले और मारपीट करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.