Basti Road Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिसमें बाइक से जा रहे तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Death) हो गई. नगर पंचायत गायघाट के पास बने बनहरा सीएचसी (CHC) के सामने विपरीत दिशा में आ रही दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पीछे से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे हुए युवकों पर चढ़ गया. ट्रक चढ़ने के बाद बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.


घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी जैसे ही कलवारी पुलिस को हुई तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने ट्रक को  कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


बेटी को घर वापस लेने आया था पिता, दुर्घटना का हुआ  शिकार
जानकारी के अनुसार दो बाइक की आमने-सामने के भिड़ंत के बाद बाइक पर सवार जीजा-साले और एक अन्य सड़क पर गिर पड़े. तभी एक ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया. गोरखपुर के हरपुर बुदहट थानांतर्गत समुदा सोनबरसा गांव निवासी झिन्नू की बेटी खुशबू (16) बस्ती के कलवारी थानांतर्गत मुरादपुर गांव में मौसी के घर आई थी. झिन्नू अपने साले सुरेन्द्र (35) के साथ बेटी को ले जाने बाइक से बस्ती आए थे. तीनों दोनों बाइक से गोरखपुर की तरफ लौट रहे थे. गायघाट नगर पंचायत में सीएचसी बनरहा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इस बाइक पर राजेश (32), बजरंगी (36) और परशुराम निवासी धरौरा थाना नगर बस्ती सवार थे. बाइकों की भिड़ंत के बाद सभी छह लोग सड़क पर गिर पड़े. इनमें से झिन्नू, सुरेन्द्र और राजेश कुमार उधर से गुजर रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए,जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.


ये भी पढ़ें -


प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई से पहले अतीक अहमद को बड़ा झटका, इस मामले में CBI ने क्लिन चिट देने से किया इनकार