Basti Latest News: उत्तर प्रदेश में इस समय भू माफियाओं से लेकर अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर बहुत तेजी से एक्शन ले रहा है. बस्ती जनपद में भी सपा के एक नेता ने अवैध संपत्ति खड़ी की है, जिस पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है. समाजवादी पार्टी के गौर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख और सपा नेता महेश सिंह कलहंस की अवैध संपत्तियों पर अब जिला प्रशासन की कड़ी नजर है.
कई मुकदमों में आरोपी महेश सिंह गौर हिस्ट्रीशीटर हैं. उनके दो पेट्रोल पंप को जिला पूर्ति अधिकारी ने जांच कर सील कर दिया है. जांच में पेट्रोल पंप को चलाने के जो मानक होते हैं उसका पालन नहीं किया गया था जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसके अलावा डीएम के आदेश पर प्रशासनिक टीम ने सपा नेता महेश सिंह की अवैध संपत्तियों की जांच भी करवाई है जिसमें उनके अवैध संपत्तियों का खुलासा हुआ है.
महेश और गणेश सिंह के डूहवा और हरैया पेट्रोल पंप को प्रशासन ने फिलहाल सबसे पहले सीज कर दिया है. जबकि गौर ब्लॉक के ही दोहा और जोगिया गांव में दर्जनों एकड़ अवैध जमीन कब्जा करने के मामले की भी जांच हो रही है.
डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बस्ती के समस्त पेट्रोल पंपों की जांच हो रही है. उसी क्रम में इनके पेट्रोल पंप की भी जांच हुई थी, वहां पर अनियमितता पाए जाने पर उनके पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया है, वहीं अवैध संपत्ति पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय ये भी है कि महेश सिंह जनपद के हिस्ट्रीशीटर हैं और उन पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें: