Basti School News: उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती में शिक्षा के मंदिर में अपना भविष्य सुधारने के लिए गए नौनिहाल के जीवन में एक छोटी से चूक ने ताउम्र भर का अंधेरा ला दिया. शिक्षक के सामने दो बच्चे झगड़ते रहें और एक ने दूसरे की आंख में पेंसिल की नोक मार दी. इस वजह से एक बच्चे के आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और विद्यालय के प्रधानाचार्य इलाज के नाम पर कुछ रुपये पीड़ित बच्चे के परिवार को देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. अब सवाल यह खड़ा होता है कि जिस बच्चे के जीवन में शिक्षकों को उजाला लाना था वही इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकते हैं, जिसका खामियाजा बच्चे को अपने आंख की रोशनी खोकर उठाना पड़ रहा.

पीड़ित बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसको देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. बस्ती के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए बच्चों के बीच आपस में लड़ाई हुई, जिससे एक बच्चे की आंख में पेंसिल की नोक लग गई. इससे बच्चे की आंख की रोशनी चली गई. बच्चे की हालत को देखते हुए विद्यालय के टीचर ने आनन-फानन में उसके माता-पिता को बुलाया. अपने बच्चे की हालत देखते हुए माता-पिता रोते हुए उसे अस्पताल लेकर गए. अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की हालत देखते हुए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है.

बच्चे के माता-पिता ने की एसपी से शिकायत

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बताया गया कि बच्चे की एक आंख खराब हो गई है, जिससे वह अब कभी देख नहीं सकता. दो बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक की आंख में पेंसिल की नोक इस कदर लग गई थी कि डॉक्टर अथक प्रयास के बाद भी उसकी आंखों की रोशनी नहीं बचा पाए. परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत की है, जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. बेटे को इंसाफ दिलाने की आस में परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं. आज बच्चे के माता-पिता ने एसपी से मिलकर शिकायत की है. इस पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने क्या कहा?

इस पूरी घटना को लेकर एक बात तो साफ है कि प्राइमरी स्कूल में बच्चों का भविष्य और जीवन दोनों संकट में है क्योंकि स्कूल के जिम्मेदार शिक्षक बेहद लापरवाह है. प्राथमिक विद्यालय देवी पहाड़ में कक्षा चार के बच्चे की आंख की रोशनी जाने की यह घटना बेहद ही चौंकाने वाली है क्योंकि दो बच्चे स्कूल के अंदर इस कदर लड़ते रहे कि एक की आंख चली गई और शिक्षक को भनक तक नहीं लग पाई. इससे यह साफ होता है कि प्राइमरी स्कूलों में किस तरीके से यह शिक्षक खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि बच्चे आपस में लड़ रहे थे, उस दौरान वह बाथरूम में थे. बच्चे की जितने भी मदद हो सकती है उनकी ओर से की जा रही है.