Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में डायल 112 पर तैनात सिपाही पर दबंगों ने हमला कर दिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. जिसके बाद सिपाही को पड़ोस के घर में छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी. ये हमला उस वक्त हुआ जब एक विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एकमा गांव में पहुंची थी. इस घटना ने एक बार फिर से यूपी की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
खबर के मुताबिक डायल 112 की टीम विवाद की सूचना मिलने के बाद थाना मुंडेरवा क्षेत्र के एकमा गांव में पहुंची थी. पुलिस ने जब मामले को संभालने की कोशिश की तभी गांव के कुछ दबंगों ने मिलकर एक सिपाही पर हमला दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने सिपाही को इतनी बुरी तरह मारा कि उसे पास के घर में भागकर शरण लेनी पड़ी, तब कहीं जाकर उसकी जान बची.
आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्जपुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं जैसे सरकारी कर्मचारी पर हमला (353) और सरकारी कार्य में बाधा (186) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फ़रार है. पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं. आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि संदेश जा सके कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
रुदौली सर्किल की डीएसपी स्वर्णिमा सिंह ने सूचना मिलते ही मौके का जायजा लिया और घायल पुलिस कर्मियों से बात कर घटना की जानकारी ली. डीएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम एक सूचना पर पहुंची थी जहां कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया, इस घटना में दो सिपाही को हल्की चोट आई है. प्रकरण का संज्ञान लेकर घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इस तरह की घटनाओं ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों के पास पर्याप्त संसाधन, उचित प्रशिक्षण और त्वरित बैकअप की व्यवस्था होना जरूरी है. अगर पुलिसकर्मी ही असुरक्षित महसूस करेंगे, तो वे आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर पाएंगे? यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक वेक-अप कॉल है. यदि पुलिस खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती है, तो आम जनता की सुरक्षा का प्रश्न और भी गंभीर हो जाता है.
हापुड़ में पिता-पुत्र की जोड़ी ने किया कमाल... एक साथ दोनों पहनेंगे यूपी पुलिस की वर्दी