✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी को बस्ती पुलिस ने 7 साल बाद किया गिरफ्तार, रेप के मामले में चल रहा था फरार

सतीश श्रीवास्तव, एबीपी न्यूज़   |  10 Feb 2025 01:59 PM (IST)

UP News: बिहार का कुख्यात अपराधी कल्पनाथ को बस्ती पुलिस के एसपी अभिनंदन की सख्ती के बाद अरेस्ट कर लिया गया है. इस अपराधी को पकड़ने के लिए यूपी और बिहार की पुलिस 7 साल से कोशिश कर रही थी.

बस्ती पुलिस ने बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी कल्पनाथ को गिरफ्तार किया

Basti News: बिहार का वांटेड अपराधी आखिरकार बस्ती एसपी अभिनंदन की सख्ती के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे यूपी और बिहार राज्य की पुलिस पिछले 7 साल से नहीं ढूंढ पा रही थी, उसे एसपी ने जानकारी होने के 7 घंटे के अंदर ही न सिर्फ अरेस्ट कराया बल्कि उसे बिहार पुलिस से संपर्क कर सौंप भी दिया है.

इस मामले की चर्चा पूरे जनपद हो रही है, क्योंकि पकड़े गए आरोपी का सफेदपोशों से बहुत पुराना नाता है, जिस वजह से गिरफ्तार करने में बस्ती पुलिस को 7 साल लग गए. इतना ही नहीं एक बार तो एसपी के निर्देश के बाद आरोपी को स्वाट टीम ने गिरफ्तार करके कोतवाली पुलिस को सौंपा मगर कोतवाली पुलिस ने उसे कुछ घंटे में ही छोड़ दिया जिसके दो दिन बाद फिर से पुलिस ने अपनी गलती सुधार की और आरोपी कल्पनाथ को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है

कोर्ट ने दिए आरोपियों के घर की कुर्की के आदेशदरअसल यह पूरा मामला वर्ष 2018 का है, जब बिहार प्रदेश के नवादा जिले में एक साध्वी ने रेप डकैती जैसे संगीन मामले में कल्पनाथ, गिरजा शंकर, अजित, दिलचंद्र और श्याम चंद्र के खिलाफ गोविंदपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया था. इस केस के दर्ज होने के बाद कोई भी आरोपी न तो पुलिस के सामने कभी हाजिर हुआ और न कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखा. जिसके बाद नवादा जिले की पुलिस ने जांच करने के बाद उसकी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी.

तारीख पर हाजिर न होने पर सभी आरोपियों के घर की कुर्की का आदेश दिया गया. जिसके बाद बिहार पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन के लिए आरोपी कल्पनाथ के घर की कुर्की की. इसके बाद भी पांचों आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. पुलिस की हीला हवाली और कोर्ट का आदेश पालन करने के बावजूद जब आरोपी नहीं पकड़े गए तो पीड़ित साध्वी ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई और बेवड़ा जिले के एसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कड़ा नोटिस जारी किया. जिसके क्रम में नवादा जिले के एसपी ने 7 जुलाई 2024 को बस्ती जनपद के एसपी को पत्र लिखा और वांछित आरोपियों को पकड़कर सौंपने की सिफारिश की. मगर हर बार की तरह आरोपियों के पत्र इस बार भी दबा दिया गया और कोई एक्शन नहीं लिया गया.

बस्ती पुलिस ने 7 घंटें में आरोपी को किया अरेस्टनवागत एसपी अभिनंदन के संज्ञान में जैसे ही इस पत्र के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों वांछित आरोपी कल्पनाथ चौधरी और उसके भाई गिरजाशंकर चौधरी की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम को निर्देश दिया. 30 जनवरी को एक आरोपी कल्पनाथ एसपी ऑफिस के पास घूमते मिल गया जिसे टीम ने दबोच लिया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.

मगर कोतवाल देवेंद्र राणा ने पूछताछ कर वारंट न होने का हवाला देकर उसे छोड़ दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही बिहार राज्य के नवादा जिले के एसपी को हुई तो उन्होंने बस्ती जनपद के पुलिस अधीक्षक से बात की और फिर से आरोपियों को पकड़कर सौंपने को कहा. फिर क्या था आनन फानन में पिछले 7 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे आरोपी कल्पनाथ को बस्ती पुलिस ने 7 घंटे में अरेस्ट कर लिया. कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद लालगंज थाने की पुलिस ने उसे नवादा एसपी को सौंप दिया है, जिसे कोर्ट में हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

एसपी अभिनंदन ने इस प्रकरण को लेकर बताया कि एक पुराने प्रकरण में दो आरोपी वांछित चल रहे थे, दोनो के खिलाफ नवादा जिले में केस दर्ज है. माननीय हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नवादा जिले के एसपी ने संपर्क किया और सारी जानकारी दी जिसके बाद आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उसे नवादा जनपद के पुलिस अधिकारी को सौंप दिया गया है. बाकी बचे एक अन्य अपराधी की भी जल्द गिरफ्तारी कर उसे भी कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नियम के मुताबिक नेवादा पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट होंगे आसपास! रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, रखा ये प्रस्ताव

Published at: 10 Feb 2025 01:59 PM (IST)
Tags: basti police Basti UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी को बस्ती पुलिस ने 7 साल बाद किया गिरफ्तार, रेप के मामले में चल रहा था फरार
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.