Basti Murder: उत्तर प्रदेश के बस्ती में जमीन के लालच में भाई ने अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयोग की गई लकड़ी की मुगडी को भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने इससे पहले भी अपने भाई की हत्या करने की कोशिश की थी लेकिन, उसे सफलता नहीं मिली थी. इस बार उसने मौक़ा देखते ही वारदात का अंजाम दे डाला. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था. 

Continues below advertisement

पूरा मामला हरैया थाना क्षेत्र के पिनेसर गांव का है. पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर किसी अज्ञात शख़्स ने राममूरत उर्फ रामाकान्त नाम के शख़्स की हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलते हुए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौक़े से साक्ष्य इकट्ठा किए. इसके बाद पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

पुलिस जांच में हुआ खुलासापुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि राममूरत की हत्या उसकी भाई श्यामसूरत ने की है. हत्या की पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Continues below advertisement

पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों भाई नशा करते थे. पिता की मृत्यु के बाद जमीन विरासत में हम दोनों भाईयों को मिली लेकिन, उसने अपने हिस्से के बाद भी एक बिस्सा हमारी भी जमीन बेच दी, दादी जूगुरा देवी की जमीन भी दोनों भाइयों के ही नाम होने वाली थी, राममूरत उसे भी बेचना चाहता था. आरोपी ने बताया कि इसके बाद उसने राममूरत को रास्ते से हटाने का फैसला किया और उसे पहले खूब शराब पिलाई और फिर लकड़ी की मुगड़ी से मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वो अपनी ससुराल चला गया ताकि उस पर किसी को शक न हो. 

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जमीन की लालच में आकर अभियुक्त श्याम मूरत ने अपने सगे भाई का कत्ल कर दिया जिससे वह अकेला पूरी जायदाद का वारिस बन जाए. पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

Akhilesh Yadav को 'गिरगिट' बताने पर सपा ने दिया पहला रिएक्शन, मायावती के लिए कही ये बात