Basti News: बस्ती में एक दर्दनाक हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है. जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसक बाद बाइक  सवार तीन युवकों की मौत और एक घायल हो गया. यह हादसा उस दौरान हुआ जब डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के दुबौली पड़ाव पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद पिकअप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. 

कैसे हुआ हादसा?सोनहा थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रवण कुमार मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अपने छोटे भाई सुनील कुमार और अपने बुआ के लड़के राज कुमार के साथ रिश्तेदारी में सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महुवारा जा रहे थे. तभी वे तीनों दुबौली पड़ाव के निकट पहुंचे ही थे कि डुमरियागंज की ओर से आ रही पिकअप तीनों को रौंदते हुए सड़क किनारे पेड़ और दीवार से जा टकराई.

जिला अस्पताल ने सुनील और राजकुमार की स्थिति में सुधार न होता देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था. जिसके बाद गोरखपुर ले जाते समय दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार की तहरीर के बाद पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.  श्रवण और सुनील के साथ ही उसके सबसे छोटे भाई पवन की भी लगभग छह साल पहले असनहरा में ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई थी. 

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजाश्रवण की लगभग चार साल पहले खुशबू नाम की महिला से शादी हुई थी. श्रवण की मौत से जहां खुशबू की मांग का सिंदूर उजड़ गया वहीं दो साल की बेटी सलोनी के सिर से बाप का साया छीन गया. एएसपी दीपेन्द्र चौधरी ने बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र में रात लगभग 10 बजे एक पिकअप और एक बाइक में टक्कर हुई जिसमें बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी है, इसमें पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-

Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा

Hardoi Crime News: घरेलू विवाद में ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया