Basti News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) गैर मान्यता प्राप्त मदरसो का सर्वे करा रही है. इसी क्रम में शासनादेश के निर्देश पर बस्ती में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू हो गया है. जिसके तहत जिले में अबतक 55 मदरसों का सर्वे किया जा चुका है. डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर 10 अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. 12 बिंदुओं के आधार पर यह सर्वे किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?बता दें कि बस्ती जिले में कुल 144 मदरसे संचालित हैं जिसमें 122 मदरसे, मदरसा बोर्ड पर पंजीकृत हैं. शेष 22 मदरसे अन्य कारणों से मदरसा पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं पर मान्यता प्राप्त हैं. उपनिदेशक, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव ने जिले के सभी मदरसों के प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ मदरसा जामिया हनफिया में आपात बैठक की. इस बैठक में सभी से मदरसा सर्वे में सहयोग करने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की मिली सजा
अब तक 55 मदरसों के सर्वे किए गएजिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव ने बताया कि जिले में अभी तक 55 मदरसों के सर्वे किए जा चुके हैं और हमने यहां जितने मान्यता प्राप्त मदरसे हैं उनके प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ मीटिंग की है जिससे इस सर्वे में उनकी भी मदद ले सकें और मैं ये नही चाहता की यह सर्वे में कोई भी मदरसा छूट जाए. वहीं मदरसे के प्रधानाचार्य ने बताया कि हम सभी लोग इस सर्वे में पूरी तरह सहयोग कर रहे है और अपनी तरफ से सभी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि मदरसो का जो सर्वे हो रहा है उसमें कोई भ्रम करने की बात नहीं है और हमारा पूरा सहयोग रहेगा.
यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी के बाढ़ग्रस्त जिलों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों से बोले- राहत कार्यों में लाएं तेजी