Basti Gold Smuggling: अवैध तरीके से ट्रेन से सोने की तस्करी करने का सनसनीखेज मामला बस्ती से सामने आया है. तस्कर ने सोने की तस्करी के लिए ट्रेन को इसलिए चुना ताकि भीड़ में उसके ऊपर किसी की नजर न पड़े और आसानी से तस्कर अपने मकसद में कामयाब हो जाए. मगर सटीक मुखबिरी के बाद जीआरपी की टीम ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन की जब तलाशी शुरू किया तो एक शख्स के ऊपर पुलिस को शक हुआ और जांच में उसके पास से एक करोड़ 25 लाख का सोना पुलिस ने बरामद हुआ है.
पूछताछ के बाद पकड़ा गया तस्कर सोने का कोई वैध कागज नहीं दे पाया जिसके बाद गहनता से जानकारी लेने के बाद पता चला तस्कर गोरखपुर में सोने की तस्करी करने जा रहा था, जिसे लखनऊ के एक शख्स ने सोने को गोरखपुर पहुंचाने लिए दिया था मगर बस्ती रेलवे स्टेशन पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.
एक करोड़ से ज्यादा का सोना बरामदगौरतलब है कि गोरखपुर रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. जीआरपी बस्ती की टीम ने एलटीटी एक्सप्रेस से एक यात्री को पकड़ा है. उसके पास से करीब 1.25 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. बस्ती की जीआरपी पुलिस को 3 मार्च 2025 को सूचना मिली थी. इस पर ट्रेन नंबर 20103 एलटीटी एक्सप्रेस में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस सर्च में पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर जिले के रहने वाले 30 वर्षीय लालू महीश को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 7 अलग- अलग पैकेट में 1573.63 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए है.
पुलिस ने आयकर विभाग को दी रिपोर्टपूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सोना लखनऊ के सराय माली खां चौक निवासी जुयेब खान ने दिया था. जुयेब ने लालू को निर्देश दिया था कि माल गोरखपुर पहुंचाना है. वहां फोन करके बताएगा कि किसे देना है. पुलिस ने बरामद सोने की जांच के लिए आयकर विभाग और राज्य कर विभाग की सचल दल को रिपोर्ट भेजी है. जीआरपी बस्ती के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में 27 फरवरी तक जहां नहीं थी पैर रखने की जगह, अब वहां वीरानी, खाली दिख रहा इलाका