बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक अंतर्गत देईसाड़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण के घर से एक-दो नहीं, बल्कि कोबरा प्रजाति के कई सांप निकलने की खबर सामने आई. सांपों को देखने के बाद पूरे परिवार और आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर एक सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर सभी सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर, उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, देईसाड़ गांव के में अचानक एक के बाद एक कई सांप दिखाई देने लगे. पहले तो लोगों को लगा कि कोई एक सांप होगा, लेकिन जब उनकी संख्या बढ़ती गई, तो ग्रामीण सहम गए. बताया जा रहा है कि निकले सांप कोबरा प्रजाति के थे, जो अपनी विषैलेपन के लिए जाने जाते हैं. घर के सदस्यों ने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी और गांव में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई.
सर्प मित्रों ने सांपों का किया रेस्क्यूसांपों के निकलने की खबर जैसे ही सर्प मित्र के लोग तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सर्प मित्र ने बिना किसी देरी के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद, उन्होंने एक-एक करके सभी कोबरा सांपों को सावधानीपूर्वक पकड़ा. इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जो इस पूरे घटनाक्रम को उत्सुकता से देख रहे थे. सर्प मित्र ने बताया कि सांप संभवतः गर्मी या बारिश के कारण सुरक्षित स्थान की तलाश में घर में घुस आए होंगे.
सांपों को जंगलों में छोड़ा गयासभी सांपों को पकड़ने के बाद, सर्प मित्र ने उन्हें एक सुरक्षित डिब्बे में रखा और बाद में उन्हें आबादी से दूर एक जंगल या सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में सर्प मित्र की कुशलता और सांपों को पकड़ने का तरीका स्पष्ट रूप से दिख रहा है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि सांपों को मारने के बजाय, उन्हें सुरक्षित रूप से पकड़कर उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ना ही सबसे सही तरीका है.