बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने गांव के पूर्व प्रधान अभय प्रताप सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं. महिला के मुताबिक, पूर्व प्रधान ने 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे को घर में डेढ़ साल तक बिना पैसे काम कराया है. साथ ही मारा और दो-दो दिन तक भूखा रखा है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Continues below advertisement

बता दें कि गौर थाना के महुआडाबर गांव की रहने वाली अनीता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में पूर्व प्रधान अभय सिंह और उनकी पत्नी पर अपने बच्चे के साथ अमानवीयता करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कुछ साल पहले अभय सिंह 5 हजार महीने पर घर का काम करने का लालच देकर उनके लड़के को फैजाबाद घर ले गए. एक महीना 5 हजार रुपये दिए लेकिन उस के बाद डेढ़ साल साल तक नाबालिग लड़के को डरा धमका कर फ्री में काम कराया.

'पूर्व प्रधान की पत्नी भूखा रखकर कराती थी काम'

महिला के मुताबिक, नाबालिग लड़के से पूर्व प्रधान को पत्नी आए दिन मारपीट करती थी, उस को भरपेट खाना तक नहीं दिया जाता था. दो-दो दिन तक बिना खाना खिलाए काम कराया जा रहा था. लड़का किसी तरह से भाग कर अपने घर पहुंचा तो दबंग घर पर चढ़ गए, मारपीट की, नल को तोड़ दिया.

Continues below advertisement

दबंगों ने रोहिंग्या होने का लगाया आरोप

इस संबंध में आगे बताया गया कि पीड़ित जब बभनान चौकी पर दबंगों के खिलाफ शिकायत लेकर गया तो दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा दबंगों ने पुलिस बुला कर इन पर रोहंगिया होने का आरोप लगा दिया गया. 

दबंगों ने पुलिस के सामने पीड़ित का उतारा पैंट

जानकारी के मुताबिक, शिकायती पत्र में पीड़ित ने लिखा कि पुलिस के सामने उसकी पैंट उतार कर चेक किया गया, जब दबंगों के खिलाफ पुलिस कोई एक्शन नहीं कर सकी तो पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई.

जांच के लिए अयोध्या जाएगी पुलिस

सीओ संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले को जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस के हिसाब से कड़ी कार्रवाई को जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चे और उसके परिजनों के गंभीर आरोप है. पुलिस इसमें शामिल दोषी को कतई बक्सेगी नहीं. पुलिस अयोध्या भी जाएगी, जहां बच्चे को रखा गया था. तीन दिन में जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.