Basti News: बस्ती (Basti) के डुमरियागंज (Domariyaganj) से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) अपनी कार के सामने अचानक नीलगाय के आ जाने से हुए हादसे में बाल-बाल बच गए. पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल बुधवार देर रात एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए गोरखपुर (Gorakhpur) जा रहे थे. रास्ते में बस्ती संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) सीमा पर कांटे चौकी के पास उनका वाहन अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई.

Continues below advertisement

सूत्रों ने बताया कि हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुल जाने के कारण सांसद और उनका वाहन चालक बाल-बाल बच गए. उन्होंने बताया कि इस हादसे में सांसद का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सांसद और ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया.

क्या है पूरा मामला?दरअसल, यह मामला बस्ती के डुमरियागंज (Domariyaganj) का है, जहां बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) बुधवार देर रात एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अपनी कार से गोरखपुर (Gorakhpur) जा रहे थे. इसी दौरान बीजेपी सांसद की कार नीलगाय (Nilgai) से टकरा गई और हादसे के दौरान एयर बैग (Air Bag) खुल जाने के कारण बीजेपी सांसद और उनका वाहन चालक बाल-बाल बच गए.

Continues below advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने सांसद और उनके वाहन चालक को एहतियातन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया. उन्हें हल्की-फुल्की खरोंच के अलावा कोई खास चोट नहीं आई. सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने भी बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. खलीलाबाद (Khalilabad) के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार राय (Sarvesh Kumar Rai)  ने बताया कि पुलिस के सहयोग से सांसद के क्षतिग्रस्त वाहन को राजमार्ग से हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें:-

UP Politics: नेताजी को पद्म विभूषण मिलने पर 'खुश' नहीं हैं बहू डिंपल यादव, मोदी सरकार से की ये मांग