UP News: लोकसभा 2024 से पहले मंत्रियों का दौरा तेज हो गया है. कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) आज शनिवार को बस्ती (Basti) पहुंचे. उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मिशन 2024 का शंखनाद करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने 2014 और 2019 में बीजेपी पर वोटों की बरसात की. अब सरकार जनता पर योजनाओं की बरसात कर रही है. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी. नरेंद्र मोदी की आंधी में विरोधी उड़ जायेंगे. समय आपसी मतभेदों और व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर देश को आगे ले जाने का है. हमें पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी के हाथों को मजबूत करना होगा.


योगी के मंत्री ने विपक्ष को बताया सायबेरियन पक्षी


लोकसभा चुनाव से पहले सायबेरियन पक्षी की तरह समर्थन मांगने के लिए लोग आएंगे. आपको प्रलोभन और भ्रम से सावधान रहने की जरूरत है. मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के लिए आरक्षण बिल प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वसम्मति से पास कराया. आने वाले दिनों में महिलाओं को आरक्षण का बड़ा लाभ मिलेगा. महिलाएओं की संख्या लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में बढ़ेगी. महिला आरक्षण बिल पास कराकर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक काम किया. महिला सशक्तिकरण के लिए आरक्षण का प्रावधान भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा.


कहा-विकास के कामों में नहीं आएगी धन की कमी


मंत्री ने कहा कि विकास के कामों में धन की कमी को रुकावट नहीं बनने दिया जाएगा. पिछले चुनावों में जनता ने बीजेपी पर वोटों की बौछार की. अब बीजेपी भी जनता पर योजनाओं की बौछार कर रही है. गांव और घर तक सड़क बनाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में परिवर्तन साफ दिखाई दे रहा होगा. सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा होगा. कानून व्यवस्था में सुधार दिखाई दे रहा होगा. तमाम एक्सप्रेसवे, हाइवे, पुल, एयरपोर्ट और गांव तक शौचालय बन रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है. आप ने कल्पना भी नहीं की होगी कि राम मंदिर का निर्माण आंखों के सामने होगा. 


Chandra Grahan 2023: तीन दशक में चौथी बार टूटी काशी की परंपरा, दिन में हुई गंगा आरती, देखें तस्वीरें