बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुर वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जहर खाकर खुदकुशी कर ली. शख्स ने जान देने से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक राज मिश्रा निवासी बिजरा, पोस्ट महराजगंज, जनपद बस्ती का स्थायी निवासी था. उसकी शादी इसी वर्ष 22 मई, 2025 को खुशी शुक्ला निवासी महादेवरी, पोस्ट भदावल, जिला बस्ती से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी. राज मिश्रा के अनुसार, एक दिन के विवाद के बाद उसकी पत्नी खुशी शुक्ला अपने पिता राजकुमार शुक्ला के साथ अपने घर चली गई.
पत्नी और ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
राज मिश्रा ने पुलिस को दिए अपनी शिकायत में बताया था कि पत्नी के मायके जाने के बाद उसके ससुर राजकुमार शुक्ला उसे फोन पर लगातार धमकियां दे रहे थे. राज के मुताबिक, उसके ससुर और पत्नी मिलकर उसे धमका रहे थे कि खुशी के पेट में जो बच्चा है, उसे गिरा देंगे और खुशी की दूसरी शादी करा देंगे. इतना ही नहीं, उन्हें और उनके परिवार वालों को दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी जा रही थी. यह भी आरोप था कि पत्नी अपने पिता के कहने पर ही यह सब कर रही थी.
आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो
राज मिश्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह भी बताया था कि उसकी पत्नी और ससुर उसके पिता पर अपनी ज़मीन वसीयत करने का भी दबाव डाल रहे थे. मानसिक प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर राज मिश्रा ने यह कदम उठाया. उसने सल्फास खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पूरी पीड़ा बयां की.
घटना स्थल पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या से पहले का वीडियो अब पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य बन गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या राज मिश्रा के आरोपों में सच्चाई है और उसकी पत्नी व ससुर की क्या भूमिका थी. इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में बढ़ती दरार और घरेलू हिंसा के गंभीर परिणामों को उजागर किया है.
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
हरैया सर्किल के डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा सलफास खाकर जान दे दी गई और उसका वीडियो भी बनाया गया, इस वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर गई और युवक के शव को कब्जे में लेकर पूछताछ किया. यह भी कहा कि अभी पुलिस को मृत युवक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है, जिस वजह से इस मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका है.