Basti News: देश का कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए इसका सीधा साधा जागता उदाहरण बस्ती जिले में आपको देखने को मिलेगा,जहां IG ने थानेदार के वाहन के चालान के आदेश दिए हैं. जहां आम नागरिक के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया जाता है तो वहीं बस्ती IG द्वारा थानेदार की गाड़ी के चालान काट देने से पूरे पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. बस्ती आई जी की चारो तरफ खूब प्रशंसा हो रही है.
दरअसल पूरा मामला बस्ती का है. जहां आईजी आर के भारद्वाज द्वारा अपने ही विभाग के खिलाफ उठाया गया कदम चर्चा का विषय बना हुआ है. IG ने अपने ही थाने दार की गाड़ी के चालान के आदेश दे डाले, टीएसआई को मौके पर बुलाकर थानेदार की गाड़ी चालान कराया. उस वक्त आईजी हरैया क्षेत्र के भ्रमण पर निकले हुए थे.
एसएचओ की गाड़ी का हुआ चालानबस्ती IG आर के भारद्वाज हरैया क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे. ऐसे में छावनी थाने के एसएचओ की गाड़ी हेड कांस्टेबल द्वारा चलाई जा रही थी. लेकिन उसे क्या पता था की उसी से लाइसेंस की बात पूछ ले जाएगी. आईजी द्वारा उसे पूछे जाने पर की आपके पास लाइसेंस है तो जवाब में उसने कहा नहीं है. आईजी के रुकते ही सारी टीम रुक गई और और जानकारी होते ही सभी में हड़कंप मच गया. IG ने तत्काल प्रभाव से यातायात प्रभारी निरीक्षक कामेश्वर को मौके पर बुलाया और एसएचओ की गाड़ी चालान कराया.
आईजी ने दिए सख्त निर्देशआईजी ने फटकार लगाते हुए सभी थानों को निर्देश दिया की एक अप्रैल तक परिक्षेत्र के सभी थानों में प्रशिक्षित और लाइसेंस वाले ड्राइवर की ही पुलिस की गाड़ी चलाएंगे,और सभी ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं,आई जी के इस निर्देश से पुलिस विभाग समेत अन्य सरकारी दफ्तरों में भी खूब हड़कंप मचा हुआ है.आई जी आर के भारद्वाज ने बताया की सबको ख्याल रखना चाय की आम हो खास आदमी,कानून कायदे नियम सबके लिए एक है. अगर नियमों का पालन नहीं होगा संबंधित के खिलाफ भी कार्यवाही होगी.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav case: एल्विश यादव मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों