Basti Crime News: शौच के लिए गई बालिका के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना का आरोपियों ने अंजाम दिया है. आरोप है कि नशीला पदार्थ सुंघाकर बाग में ले गया और बाद में दुष्कर्म कर अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गए. बाद में पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची लेकिन थानेदार ने एक न सुनी जिसके बाद पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से घटित घटना की शिकायत की जिसके बाद जांच शुरू हो गई है.


जनपद में बालिकाओं के साथ हो रही घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ यूपी सरकार यूपी के प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाकर पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास कर रही है वही दुसरी तरफ यह योजना धरातल पर कितना कार्य कर रही है. इस सनसनी घटना ने उसकी पोल खोलकर रख दिया. जहां एक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म जैसी घटना में तत्काल न्याय नहीं मिला और थाने का चक्कर लगाकर थक गई और पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है.


शौच करने गई बालिका से दुष्कर्म
ताजा मामला छावनी थाना क्षेत्र के एक गाँव का है जहाँ पर एक बालिका शौच के लिए मकान के पीछे गयी थी. वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी ने बालिका को नशीला पदार्थ सुघा कर बाग़ में ले गया और बालिका के साथ दुष्कर्म किया. फिर अर्द्धनग्न व बेहोशी के हालत मे छोड कर फरार हो गये. होश आने पर बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों से अपनी आपबीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.


परिजनों ने इसकी शिकायत छावनी पुलिस से की, लेकिन छावनी पुलिस दो दिन बीत जाने के बाद भी बालिका को न्याय नहीं दिला पाये और न ही पीडिता का मुकदमा लिखा गया. उसके बाद पीडित बालिका के परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.


क्षेत्राधिकारी हरैया अशोक मिश्रा ने तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष छावनी को विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में आने के बाद तत्काल इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सम्बंधित थाने की पुलिस को दिया गया और जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिये गये है.


ये भी पढ़ें: BJP सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ इस आरोप में केस दर्ज, चुनाव से पहले बढ़ीं मुश्किलें?