Basti Crime News: बस्ती पुलिस ने पूर्वांचल के हाइवे पर खड़ी ट्रकों से पल भर में डीजल चुराने वाले गैंग का खुलासा किया है और इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से 400 लीटर से अधिक चोरी किया हुआ डीजल भी बरामद हुआ हैं जिसे चोरों ने अलग-अलग ट्रकों से चुराया था और उसे बेचने के फिराक में थे. ये गैंग बस्ती सहित पूर्वांचल के कई जिलों में अपना नेटवर्क फैलाकर इस वारदात को अंजाम दे रहा था. लेकिन बस्ती पुलिस की सक्रियता से इनकी करतूत का भंडाफोड़ हो गया.

पुलिस ने कई बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए डीजल चोरी और टेंट मालिक के जनरेटर चोरी के मामले में अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है. ये चोर हाईवे किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 450 लीटर डीजल और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं. इसी क्रम में चोरी की जनरेटर चोरी करने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया. 

ये आरोपी गिरफ्तारइन अभियुक्तों के नाम सचिन मिश्रा, सत्यम दुबे और पवन कुमार गुप्ता है. इनमें से एक अभियुक्त सचिन मिश्रा का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने इस मामले में थाना कप्तानगंज में मुकदमा दर्ज किया है और अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है. जनरेटर चोरी करने वाले शिवम राजभर, जगदीश राजभर, प्रिंस शर्मा जिससे दो अदद जनरेटर के साथ एक पिकअप वाहन प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार हर्रैया, एसओजी टीम के साथ बरामद किया गया.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि जनपद में किसी प्रकार के क्राइम पर पुलिस की कड़ी नजर है. जिसको लेकर अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अगर वे अपराध करते पाए गए तो किसी कीमत पर उन्हें बक्सा नहीं जाएगा. पुलिस ने तत्परता से कार्य कर रही है. अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नाकाबंदी अभियान के तहत थाना कप्तानगंज व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई है. 

UP Weather Update: नोएडा और गाजियाबाद समेत इन जिलों में बारिश के आसार, IMD का अलर्ट जारी

क्या हुआ बरामदउन्होंने कहा कि हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों सचिन मिश्रा , सत्यम दुबे ,और पवन कुमार गुप्ता को गड़हा गौतम ओवर ब्रिज से पहले राजपूत ढाबा के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1-50 लीटर के नीले व काले रंग के 09 गैलेन (कुल 450 लीटर डीजल) बरामद किया गया.

गिरफ्तारी  के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कप्तानगंज धारा-317(2), 317(5) B.N.S. पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर रही है. ये गैंग काफी दिनों से सक्रिय था और हाइवे के किनारे रात में ट्रक को खड़ी कर सोने वाले ड्राइवरों का फायदा उठाकर पल भर में डीजल चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे थे. लगातार शिकायत मिलने के बाद बस्ती पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और डीजल चोर गैंग तक पहुंचने में कामयाबी पाई.