Basti News: 4 जुलाई 2021 को जब जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव खत्म हुआ था तो, 43 सदस्यों में से 39 सदस्यों ने भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी संजय चौधरी को अपना मत देकर जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी पर काबिज कराया था. मगर आज चार साल बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कभी यह सोचे भी नहीं होंगे कि उन्हें वोट करने वाले उनके ही सदस्य बगावत पर उतर जाएंगे और खुल कर विरोध करेंगे.

हाल ही में जिला पंचायत बोर्ड की विकास भवन में आयोजित बैठक में 50 लाख के सरकारी बजट के हेराफेरी करने का मुद्दा ऐसा गरमाया कि अध्यक्ष की कुर्सी हिल गई है. सदस्य लामबंद होकर डीएम और कमिश्नर से पूर्व में आयोजित बैठक को शून्य घोषित करते हुए दोबारा बैठक कराए जाने की मांग पर अड़े है.

जिला पंचायत सदस्य ने सरकारी धन की बर्बादी के लगाए आरोपबस्ती जनपद के बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और अपर मुख्य अधिकारी के खिलाफ सदस्यों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. 15 फरवरी 2025 को विकास भवन के सभागार में आयोजित जिला पंचायत बोर्ड की बैठक विवादों के भेंट चढ़ गई थी.

भाजपा के जिला पंचायत सदस्य गिल्लम चौधरी ने सबसे पहले मीटिंग में बगावत शुरू की और प्रस्ताव रजिस्टर से लेकर बोर्ड के सदस्यों के सामने एक एक प्रस्ताव को पढ़ने का आग्रह किया, इतना ही नहीं जिला पंचायत की बिल्डिंग पर पूर्व में खर्च हुए 50 लाख के बावजूद नई बिल्डिंग बनाने के प्रस्ताव पर सदस्य गिल्लम ने सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया था कि सरकारी धन की बर्बादी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. 

पंचायत सदस्यों ने दोबारा मीटिंग करने की मांग कीजिला पंचायत सदस्य गिल्लम चौधरी के आरोप के बाद पूर्व की बैठक में हाथापाई तक हुई जिसे पूरे प्रदेश ने देखा. इतना कुछ होने के बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, आज 29 जिला पंचायत सदस्य लामबंद होकर बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह के पास परेड की और 15 फरवरी को हुई बैठक को शून्य घोषित करने और भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है. 

कमिश्नर को ज्ञापन देने के बाद जिला पंचायत सदस्य गिल्लम चौधरी ने बताया कि बिना बैठक कंप्लीट हुए पूर्ण दिखा देना गलत है. इसलिए दोबारा से बैठक कराया जाना उचित होगा, आज 29 सदस्य आयुक्त से मिले हैं. इसके बाद दोबारा बोर्ड की मीटिंग नहीं कराई गई तो सभी जिला पंचायत सदस्य सामूहिक तौर पर अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में महाशिवरात्रि: सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से ही एक्टिव, गोरखनाथ मंदिर में बना कंट्रोल रूम