लखनऊः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दंगब बहू की खलनायकी का मामला सामने आने से काफ सनसनी का माहौल है. यहां लोग .ह सोचकर बच्चों की शादी धूमधाम से करके बहू घर लाते है कि वह परिवार की देखभाल करेगी. मगर एक बहु ने अपने ही ससुराल वालों पर इस कदर कहर ढाया की उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.


बहू ने ढाया कहर


अभी तक तो देखने में मिलता था कि सास औऱ ननद, बहू को प्रताड़ित करते हैं लेकिन वहीं विहरा खास गांव में बहू ने अपने मायका डिलिया सोनूपार से कुछ लोगों को बुलाकर सास, ननद और देवर की इस कदर जमकर पिटाई कराई की देखने वालों की रूह कांप गई.


दिव्यांग ननद को भी नहीं बख्शा


पिटाई कर रहे लोगों को जरा सी दया नहीं आई और दोनों पैरों से दिव्यांग सुमन को भी नहीं बख्शा. उसे भी पीट पीट कर अधमरा कर दिया. पीड़ित सास कौशल्या देवी ने इस बात की सूचना 112 पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर लेकर आई और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.


परिवार में दहशत का माहौल


मामला हरैया थाना क्षेत्र के बिहरा खास गांव का है जहां मनबढ़ बहु ने अपने मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर अपने सास, विकलांग ननद सहित देवर पर जमकर कहर ढाया है. उसके आतंक से पूरा परिवार दहशत में है. मारपीट के दौरान बुजुर्ग सास और विकलांग ननद को गंभीर चोट आई है.


पुलिस कर रही जांच


वहीं दर्द से कराह रही बुजुर्ग महिला थाने परिसर में ही काफी समय तक जमीन पर लेटी रही. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल करा कर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बुजुर्ग पीड़ित महिला का आरोप है की लगातार उसको उसकि बहु प्रताड़ित करती रहती है. यह विवाद पहली बार नहीं बल्कि आए दिन हो रहा है जिसकी जानकारी हरैया थाने की पुलिस को कई बार जा चुकी है. इस बार तो बहू ने सारी हदें पार कर गई.


इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही हरैया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. दोनो पक्षो की तरफ से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी पति और साले को हिरासत में लिया गया है.



इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी को बनाया गया सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष, मोरारजी देसाई के बाद दूसरे प्रधानमंत्री



चम्बल एक्सप्रेस: जहां कभी चलती थी डकैतों की हुकूमत, वहां दौड़ेंगे 100 किलोमीटर की रफ़्तार से वाहन