Ram Mandir Opening: भगवान राम के महल में विराजने पर चारों तरफ उत्सव का माहौल है. सोमवार को बस्ती (Basti) जिले में लोगों के उत्साह ने त्रेतायुग की याद दिला दी. लोगों के मुख से जय श्री राम का अभिवादन प्रचलित हो गया. वाहनों पर श्री राम के भगवा झंडे लगे दिखे. घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर भगवा ध्वज लहराए. पूरा माहौल भगवा में रंगा दिखाई दे रहा है. सामाजिक संस्थाओं ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भगवान राम की पूजा अर्चना की. जगह जगह भंडारे और प्रसाद वितरण किया जा रहा है.
राम मंदिर के उद्घाटन का चरम पर उत्साह
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिरों में सफाई की. लगभग चार सौ मंदिरों में रामचरितमानस, हनुमान चालीसा, भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया. तिलकपुर मंदिर में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने यज्ञ आहुति दी. पूजा अर्चना के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी ने किया. जिला प्रभारी समीर सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रसिद्ध भजन गायक कमाल खान, ज्योति शर्मा और आकांक्षा सिंह ने राम नाम की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
500 वर्षों का इंतजार खत्म-बीजेपी सांसद
लोगों के लिए विशाल भंडारे की भी व्यवस्था थी. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न हो गया है. रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के देश-दुनिया में जश्न का माहौल है. राम मंदिर के उद्घाटन की खुशी में दिवाली मनाई जा रही है. जिलाध्ययक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद अद्भुत क्षण के साक्षी बने हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इस समय पूरी दुनिया दीवाली मना रही है. शाम को घर घर दीप प्रज्वलित किये जायेंगे. 22 जनवरी की दिवाली इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी.
Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए सीएम योगी, कहा- 'आज जीवन धन्य हो गया'