Basti News: बस्ती में किसान खाद के लिए जूझ रहे हैं, जिससे समय पर रवि की फसल की बुआई हो सके. हालांकि पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से किसान परेशान हैं. खाद की कमी को देखते हुए मोटा मुनाफा कमाने के लालच में नकली और मिलावटी खाद माफिया सक्रिय हो गए हैं. 

माफिया किसानों को महंगे दामों पर खाद बेच रहे हैं, दूसरी तरफ नकली और मिलावटी खाद देकर अच्छा खासा किसानों को चूना भी लगा रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक ऐसे ही खाद माफिया की दुकान पर छापा मारा, जहां पर मिलावटी खाद किसानों को बेची जा रही थी. खाद में मोरंग मिला कर किसानों को चूना लगाया जा रहा था.

दरअसल, बस्ती जिले कलवारी थाना क्षेत्र के पियारेपुर गायघाट में मिश्रा खाद भंडार की दुकान पर नकली और मिलावटी खाद बेचने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आधार पर कृषि अधिकारी ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की. 

मिलावट की दिखाई लाइव सैंपलिंगइस मामले में शिकायतकर्ता रंजीत निषाद ने 1400 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से नकली खाद बेचने का आरोप लगाया था. जब जांच करने के लिए कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो हड़कंप मच गया. शिकायतकर्ता ने खाद में मिलावट का लाइव सैंपल जांच टीम को दिखाया. पानी में खाद घोलने के बाद उस के अंदर से मोरंग निकल रहा था. 

आरोपी विक्रेता खाद में मोरंग मिला कर किसानों को चूना लगा रहा था. मौके पर पहुंची टीम ने दुकान में रखी खाद का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. किसानों का आरोप है कि दुकान का संचालक सोनू किसानों को नकली और मिलावटी खाद बेच रहा है, अब तक कई किसानों को नकली और मिलावटी खाद बेच चुका है. 

किसानों ने जब खाद की बोरी को खोला तो उन्हें मिलावट का शक हुआ, उसमें मोरंग की मात्रा दिखाई दे रही थी. इस पर किसानों ने खाद को पानी में घोला तो वह पानी में घुल कर मिल गई, लेकिन मोरंग नीचे बैठ गई. अपने साथ हुए धोखे को लेकर किसानों ने इस की शिकायत कृषि अधिकारी से की, जिसके बाद खाद की दुकान पर छापेमारी कर खाद की सैंपलिंग की गई.

जिला कृषि अधिकारी ने किया इंकार  इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी बीआर मौर्य ने बताया कि किसानों की शिकायत पर वह गायघाट में मिश्रा खाद भंडार की दुकान पर जांच करने पहुंचे थे, जहां उन्हें किसी प्रकार की कोई खाद नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जांच में अभी तक नकली खाद की बात सामने नहीं आई है. अगर किसान शिकायत करते हैं तो दोबारा इसकी जांच करके जो भी विधिक कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी. 

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए मची होड़, किया है 100% छूट का फैसला, एक माह में वसूला 158 लाख