Bus Collision With Motorcycle In Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवको की मौत हो गई. जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया. ये हादसा मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब दिल्ली से आ रही डबल डेकर एसी बस बिहार की ओर जा रही थी. तभी कोतवाली थाना क्षेत्र (Basti Police) के मनौरी अवोरब्रिज पर रुधौली से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइकसवार तीनों युवकों की जान चली गई. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. 

सड़क हादसे में 3 मोटरसाइकिल सवार की मौत

पुलिस नेक मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब छह बजे दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर एसी बस की टक्कर बाइक से हो गई. बाइकसवार तीनों युवक  रुधौली की तरफ से शादी समारोह से लौट रहे थे. इस टक्कर में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मरने वालों की पहचान नीरज (20), अनिल (19) और संदीप (20) के रूप में हुई है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बस्ती में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक मृतक तीनों युवक कलवारी इलाके के रहने वाले हैं. तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है.  पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार यादव के मुताबिक मोटर साइकिल को टक्कर मारक चालक मौके से फरार हो गया. 

Char Dham Yatra 2022: पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ खुले गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी ने लिया आशीर्वाद