Basti News: बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग किशोरी को मनचला युवक घर में खींच ले गया और उस के साथ अश्लील हरकत करने लगा और वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देने लगा, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने बताया कि बीते 4 मार्च को चावल बेचने के लिए बाजार जा रही थी, दिन में 10 बजे के करीब जितेंद्र अपने घर के बाहर बैठा था, उस ने जबरन घर में खींच लिया और उस के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने लगा. अश्लील हरकत का वीडियो बना लिया, पीड़िता ने बताया कि जिसके बाद मैने शोर मचाया, शोर सुन कर कुछ लोग इकट्ठा हुए जिसके बाद किसी तरह से वह घर से बाहर निकली.
पुलिस ने आरोपी का मामूली चालान काटा- पीड़ितापीड़िता ने बताया कि जब थाने पर इस की शिकायत लेकर गई तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और 151 में चालान कर मामले को रफा दफा कर दिया, थाने पर कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता के परिजन एसपी कार्यालय पर पहुंच कर मामले को शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 5 की छात्रा दलित की बेटी के साथ दुराचार, अश्लील वीडियो बनाने, उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने, गरीब परिवार को धमकी देने के मामले में पीड़िता और उसकी मां ने एसपी को पत्र देकर दोषी जितेन्द्र पुत्र शंभू के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता का मेडिकल कराने की मांग किया. मामले में सीओ संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पीड़िता ने मामले में कार्रवाई की मांगएसपी को दिये पत्र में कहा गया है कि सोनहा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी जितेन्द्र पुत्र शंभू ने प्राइमरी स्कूल में कक्षा 5वीं की नाबालिग छात्रा को जबरन अपने घर में खींच लिया और अश्लील हरकत के साथ वीडियो बनाने लगा. पीड़िता और उसका परिवार काफी गरीब और पढ़ा लिखा नहीं है. सोनहा थाने पर पुलिस ने दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जगह उसका चालान कर छोड़ दिया.
अब जितेन्द्र लगातार धमकियां दे रहा है कि यदि मुकदमा दर्ज कराने जाओगी तो अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. पुलिस मामले को हल्के में ले रही है. पीड़िता ने मामले में दोषी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के भी विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है.
यह भी पढ़ें- 'नौकरी छोड़कर राजनीति करें अनुज चौधरी', संभल सीओ के बयान पर भड़के मुफ्ती जुल्फिकार