UP News: सरकारी स्कूलों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. सरकार शिक्षा का करोड़ों रुपए बजट आवंटित करती है. प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कवायद जारी है. लेकिन सरकार की मेहनत पर पानी स्कूलों में तैनात गुरुजी फेर रहे हैं. प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती दो तस्वीर बस्ती से आई है. पहला मामला देश के नौनिहालों को झाड़ू लगाने की ट्रेनिंग का है. दूसरा मामला 4 पैकेट दूध में 40 बच्चों को दूध पिलाने का अनोखा कारनामा है.

गुरुजी ने स्कूल में बच्चों को थमाई झाड़ू

बच्चे हाथ में दूध का पैकेट लेकर गुरुजी की पोल खोल दी है. पहली तस्वीर बहादुरपुर ब्लॉक के भैइसहटी गांव में प्राइमरी स्कूल की है. आरोप है कि गुरुजी ने बच्चों को कलम की जगह झाड़ू थमाकर ट्रेनिंग दी. बच्चों से पूछा गया कि झाड़ू कौन लगवा रहा है. बच्चों ने साफ-साफ गुरुजी को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि गुरुजी की तरफ से झाड़ू लगवाने का आदेश है. दूसरी तस्वीर रुधौली ब्लाक के बिजलपुर गांव में प्राइमकरी स्कूल है. गुरुजी ने अनोखा कारनामा कर दिखाया.

4 पैकेट में 40 बच्चों को पिलाया दूध

4 पैकेट दूध में 40 बच्चों को दूध पिलाने का काम कर डाला. गुरुजी के कारनामे की पोल बच्चों ने खोल डाली. 4 पैकेट दूध मतलब 2 लीटर दूध में 40 बच्चों को कैसे दूध पिला सकता है. गुरुजी का कारनामा चर्चा का विषय बन गया है. सरकारी स्कूलों की दुर्दशा का पहला मामला सामने नहीं है. सवाल उठता है कि शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए का बजट कहां जा रहा है. नौनिहालों के हक पर डाका डालनेवाला कौन है. बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने बच्चों से झाड़ू लगवाने की ट्रेनिंग और 4 पैकेट में 40 बच्चों को दूध बांटने का मुद्दा उठाया गया. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद संबंधित टीचर पर कार्रवाई की जाएगी.

UP School: यूपी में अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों को मोबाइल एप के जरिए मिलेगी छु्ट्टी, प्रशासन ने जारी किए आदेश