Suicide Case in Basti: बस्ती में 18 वर्षीय युवती ने फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अपलोड वीडियो में युवती किसी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रही है. पिता ने गांव के एक युवक पर रेप करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. घटना छावनी थाना क्षेत्र के देवखर गांव की है. घर में फांसी लगाने से पहले युवती ने फेसबुक पर जानकारी शेयर किया था. थानाध्यक्ष छावनी उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि युवती ने सुसाइड किया है.

फेसबुक पर पोस्ट कर फांसी लगाने की दी जानकारी

पुलिस को युवती का स्मार्टफोन अभी नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन से वीडियो बनाया गया था. पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है. हरिद्वार राजभर की बेटी मोनिका दो दिन पहले ही दिल्ली से गांव आयी थी. युवती के पिता ने छावनी पुलिस को दिए तहरीर में मोनिका से रेप की धमकी देने को फांसी की वजह बताई है.

Ayodhya Blast: अयोध्या में एक के बाद एक धमाके से इलाके में दहशत, JCB मशीन से खुदाई कर खोज रहे विस्फोटक

अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित किया

वीडियो में युवती ने किसी विनय जी को निर्दोष बताया है. छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया. घर पर बंद कमरे में फांसी लगाने के बाद परिजन आनन फानन सीएचसी हर्रैया ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया. पिता हरिद्वार, दिल्ली में पेंटिंग की ठेकेदारी का काम करते हैं. छावनी पुलिस घटना के सभी बिंदुओं की छानबीन कर रही है. 

Etah Crime News: मां की दुर्घटना की झूठी खबर देकर नाबालिग को घर से बाहर बुलाया, बंदूक की नोक पर किया रेप