एबीपी गंगा। आजकल महंगाई के दौर में बचत करना किसी वरदान से कम नहीं है। बचत के अनेक फायदे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में बचत खाते पर भी कुछ नियम तय हो गए हैं। इन नियमों के तहत बचत खाते में निश्चित जमा राशि रखना अनिवार्य हो गया है। इसके चलते कई बार बचत खाताधारकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। निश्चित जमा राशि कम हो जाने पर बैंक जुर्माना लगा देते हैं। जो कि बचत खाते के लिहाज से सही नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि एक बचत खाता ऐसा भी है जिसमें कि निश्चित जमा राशि को लेकर कोई नियम नहीं है यानि ग्राहक चाहे तो एक वक्त में सारी जमा राशि भी निकाल सकता है और इसके बदले जु्र्माना भी नहीं लगेगा। आइए इस खाते के बारे में जानते हैं।
बेसिक सेविंग्स अकाउंट - खाते का नाम है बेसिक सेविंग्स अकाउंट। इसे आप हिंदुस्तान के किसी भी बैंक की शाखा में खुलवा सकते हैं। यह जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहा जाता है। - इस खाते को समाज के कमजोर तबकों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए विशेष रूप से खोला गया है। - यह सेवा सभी बैंक शाखाओं पर उपलब्ध है। - इस खाते की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें कोई न्यूनतम जमा राशि का नियम लागू नहीं है। - इस खाते में अधिकतम 50 हजार रुपये जमा करवाए जा सकते हैं। - साथ ही इस खाते में सालाना 1 लाख रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है। -इस खाते से महीनेभर में लेनदेन की सीमा 10 हजार रुपये है। -खाता खोलने के लिए बैंक के सामान्य नियम लागू होंगे। जिसमें बैंक को एक पहचान पत्र और फोटो की जरूरत होगी।