Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले हुए हादसे के बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. राज्य के शीर्ष अधिकारी खुद स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार खुद प्रयागराज आए हैं और स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस बीच महाकुंभ के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगे की तैयारी और शीर्ष अधिकारियों के दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. 

महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "हम बसंत पंचमी के मुख्य स्नान पर्व की तैयारी कर रहे हैं. ड्यूटी को और मजबूत किया जा रहा है. पहले के निर्देशों के क्रम में जैसे 29 तारीख को VIP मूवमेंट की अनुमति नहीं थी, वैसे ही 3 तारीख को भी नहीं होगी. जगह-जगह ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं. भीड़ को प्रबंधित किया जा रहा है."

न्यायिक जांच के आदेश दिए- डिप्टी सीएमउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "प्रयागराज की घटना को सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है. न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." दूसरी ओर जांच के लिए गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है और डीजीपी भी घटनास्थल पर जा सकते हैं.

महाकुंभ में भगदड़ पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले- सरकार को खुद हट जाना चाहिए

इन तमाम घटनाओं के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अगर सरकार के इंतज़ाम अच्छे होते तो महाकुंभ में यह दुर्घटना न होती. जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी सरकार की है. मैं पीड़ितों से मिलने नहीं जाऊंगा क्योंकि अगर मैं वहां गया तो भाजपा के लोग हम पर आरोप लगाएंगे कि हम यहां राजनीति कर रहे हैं. राष्ट्रपति का अभिभाषण होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि कुंभ में जिन लोगों की जान गई है, उनके प्रति संवेदना उस भाषण में भी आएगी."

बता दें कि बसंत पंचमी को सभी अखाड़ों का फिर से अमृत स्नान होगा. इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है.