Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ बसंत पंचमी का पर्व  मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रयागराज के माघ मेले में त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा पड़ा. लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगाकर मां सरस्वती की आराधना कर रहे हैं. उनकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं और दान पुण्य करते हुए अपने व परिवार की सुख समद्धि के साथ ही देश व समाज की तरक्की व एकता की भी कामना कर रहे हैं. 


हालांकि प्रयागराज में पिछले दो दिनों से ही लगातार बारिश हो रही है. किसी वक्त तेज बरसात होती है तो किसी वक्त रिमझिम फुहारे पड़ रही हैं. इसकी वजह से माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मेले में चारों तरफ कीचड़ और अव्यवस्था पैदा हो गई है. श्रद्धालु बारिश के पानी में भीगते हुए संगम तक जा रहे हैं. हालांकि बारिश और खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है. लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ संगम पहुंचकर वहां स्नान कर रहे हैं और देवी सरस्वती से बुद्धि - ज्ञान व विवेक की कामना कर रहे हैं.


80 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
प्रयागराज के माघ मेले का यह चौथा स्नान पर्व है. बसंत पंचमी के स्नान को लेकर मेले में खास इंतजाम किए गए हैं. हालांकि बारिश के चलते आज यह इंतजाम श्रद्धालुओं की मदद नहीं कर पा रहे हैं. बसंत पंचमी के मौके पर आज माघ मेले में तमाम संत महात्माओं के शिविरों में यज्ञोपवीत व दीक्षा संस्कार भी आयोजित किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 


आज पूरे दिन में तकरीबन अस्सी लाख श्रद्धालुओं के त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद है. श्रद्धालु गंगा नदी के दोनों तरफ तीन किलोमीटर के दायरे में बनाए गए एक दर्जन से ज्यादा घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान कर रहे हैं. सुबह आठ बजे तक पंद्रह लाख से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में शादी के सातवें दिन दुल्हन की मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप