Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली जोन (Bareilly Zone) में गौ तस्करों (Cow Smugglers) के खिलाफ पुलिस (Bareilly Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस इनके खिलाफ लगातार एक्शन में नजर आ रही है. एडीजी राजकुमार के नेतृत्व में जोन में 22 हजार से अधिक गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट (Gangster Act), एनएसए (NSA) के तहत भी कार्रवाई की है. इतना ही नहीं पुलिस द्वारा गौ तस्करों की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति भी जब्त की गई.

संपत्ति भी की गई जब्तएडीजी जोन राजकुमार ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि, बरेली जोन के सभी 9 जनपदों में गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. तस्करों के खिलाफ पुलिस ने उनका गैंग चिन्हित करने से लेकर उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की भी कार्रवाई की है. उन्होंने बताया, 9 जिलों में 22,397 गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

एडीजी जोन ने बताया कि, 912 गौ तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. 2 गौ तस्करों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की गई है. 54 गैंग पंजीकृत किए गए हैं. 9 गौ तस्करों के खिलाफ जिला बदर की भी कार्रवाई की गई है. 489 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है जबकि एक करोड़ से अधिक की संपत्तियों का जब्तीकरण किया गया है.

कहर बनकर टूटी पुलिसदरअसल बरेली जोन में पिछले लंबे समय से गोकशी की वारदातें बढ़ गईं थी जिसके बाद एडीजी के निर्देश पर पूरे जोन में अभियान चलाकर गौ तस्करों को चिन्हित किया गया. इसके बाद सक्रिय गौ तस्करों की पहचान की गई जो अभी भी बड़ी संख्या में गोकशी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ऐसे लोगों पर कहर बनकर टूटी पड़ी. पुलिस की इस कार्रवाई से गौ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिसिया कार्रवाई का असर ये हुआ कि अब गोकशी की घटनाओं में काफी कमी आई है.

UP Breaking News Live: अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू, अक्षय नवमी की रात को होगी खत्म, DM ने दिए कई निर्देश