Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने शहर के जनप्रतिनिधि को किडनैपिंग और रेप केस में फंसाने की ऐसी कहानी रची, जिससे पुलिस का भी माथा चकरा गया. महिला ने 29 मार्च की रात अपने अपहरण, रेप और फिर गोली मारने का आरोप लगाते हुए शिकायत की, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो उसकी आंखें खुली रह गईं. ऐसा सच सामने आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. 

महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वो मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर घर लौट रही थी तभी पांच लोगों ने उसे एक काली कार में खींच लिया. जिसके बाद तीन युवकों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और फिर गांधी उद्यान के पास उसे गोली मारकर फेंक दिया गया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू करते हुए महिला का मेडिकल टेस्ट कराया. 

रेप केस में फंसाने के लिए रची साज़िशमामले की जांच के बीच जब मेडिकल रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस हैरान रह गई. रिपोर्ट में पता चला की महिला के शरीर में लगी गोली बंदूक की चोट की वजह से नहीं थी. बल्कि उसे सर्जरी के जरिए शरीर में डाला गया, यही नहीं उसके शरीर पर सर्जरी के निशान भी मौजूद थे. जिसके बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो सीसीटीवी कैमरे की भी बारीकी से जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि जब महिला का अपहरण हुआ वो ऑटो रिक्शा से यात्रा कर रही थी. 

तमाम बातें सामने आने के बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला खुल गया. महिला ने क़बूल किया कि उसे एक जनप्रतिनिधि के बेटे को ब्लैकमेल किया था. इस मामले में जल्द ही कोर्ट का फैसला भी आने वाला था. ऐसे में उसने अपने विरोधी को फंसाने के लिए यै साजिश रची थी. महिला ने बताया कि उसने संजय नगर के एक झोलाछाप डॉक्टर के ज़रिए अपने शरीर में गोली डलवाई और गोली से जलने वाले पाउडर की नक़ल करते हुए गर्म सिक्के से उस जगह को जलवाया. 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला समेत दो और आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है. इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है. पुलिस आगे कि विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 

UP: 'अलीगढ़ में घुसने नहीं देंगे', अखिलेश यादव के दौरे से पहले किसने दी सपा अध्यक्ष को चेतावनी?