उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हजरत दरगाह के सबसे वरिष्ठ मौलाना एहसान रजान खान ने जिले में जारी तनाव के बीच शांति कायम करने के प्रयास के तहत स्थानीय मुस्लिमों से शुक्रवार की नमाज के बाद शांतिपूर्वक अपने घरों को वापस जाने की अपील की है.

Continues below advertisement

पिछले सप्ताह शुक्रवार की नमाज के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए बृहस्पतिवार को यह अपील की गई जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार की नमाज के बाद हर मुस्लिम को अपने घरों की ओर लौटना होगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखें.

लोगों को अफवाहों से बचने की अपील

आला हजरत दरगाह को सुन्नी इस्लाम के बरेलवी संप्रदाय का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है और यह उस क्षेत्र में काफी प्रभाव रखता है. यह अपील ऐसे समय में की गई है जब 26 सितंबर को शुक्रवार की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र में एक मस्जिद के बाहर करीब 2,000 लोग एकत्रित हुए थे.

Continues below advertisement

“आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन रद्द किए जाने के बाद अशांति पैदा हुई थी जिसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ टकराव और पथराव की घटना हुई. इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान तौकीर खान द्वारा किया गया था.

जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस की कड़ी कार्रवाई में 82 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीसीटीवी के आधार पर दूसरे आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं. 

बरेली में पिछले जुमे को हुई हिंसा को देखते हुए आज प्रशासन भी हाई अलर्ट पर हैं. गुरुवार दोपहर से ही पूरे इलाके में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ़्लैग मार्च भी किया था. जुमे की नमाज तो देखते हुए इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

सीएम योगी ने इन्हें बताया आज की ताड़का और शूर्पनखा, कहा- आज भी मौजूद हैं राक्षसी ताकतें