Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में सेना की अग्निवीर भर्ती (Agniveer recruitment) में अपना धर्म और पहचान छिपाकर आए दो युवकों को सेना की इंटेलिजेंस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है. आगरा निवासी अरुण खान धर्मराज बनकर अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आया था. वहीं दूसरा युवक फाल सिंह रंजीत बनकर सेना भर्ती में शामिल होने आया था. बायोमेट्रिक के दौरान इनकी असली पहचान सामने आने के बाद सेना ने इन्हें हिरासत में लेकर कैंट पुलिस (Bareilly Police) के हवाले कर दिया.
दोनों भेजे गए जेलकैंट थाने में पुलिस की गिरफ्त में आए ये दोनों सेना भर्ती में सेंध लगाने आए थे लेकिन ये दोनों अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और सलाखों के पीछे पहुंच गए. आगरा के खंडोली थाना क्षेत्र के ग्राम सोराई निवासी अरुण खान पुत्र गफ्फार धर्मराज बनकर और दूसरा युवक आगरा के खंडोली थाना क्षेत्र ग्राम मदनपुर का निवासी फाल सिंह है जो रंजीत बनकर सेना में भर्ती होने आया था.
एसपी सिटी ने क्या कहाबरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि, जाट रेजीमेंट सेंटर में सेना की अग्निवीर रिलेशन की भर्ती हो रही है जिसमे इन दोनों जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पहचान पत्र, फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र, फर्जी जाति प्रमाण पत्र मिला है. दोनों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों जालसाजों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी भर्ती हुई थी जिसमें भी दोनों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती होने आए थे.