उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक डेढ़ साल की बच्ची ने कमाल कर दिया है. तेज याददाश्त की वजह से उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में दर्ज किया गया है. गुजरात निवासी डेढ़ साल की बच्ची इन दिनों अपनी नानी के घर बरेली के मढ़ीनाथ आई हुई है. बच्ची एबीसीडी, वन टू थ्री, कलर्स नेम सब कुछ पहचानती है. बच्ची की तेज याददाश्त की वजह से उसने इतनी कम उम्र में अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है. डेढ़ साल की इस बच्ची का नाम अक्षवी.
मां का क्या कहना हैअक्षवी की मां का कहना है कि जब अक्षवी 8 महीने की थी तो कॉपी-किताबें अपनी तरफ खींचती थी, उन्हें देखती थी. इसके बाद उन्होंने उसे पढ़ाना शुरू किया. उन्होंने बताया की अक्षवी को वे जो कुछ भी पढ़ाती हैं उसे याद हो जाता है. सामान्य बच्चों की तुलना में अक्षवी काफी तेज है.
UP By-Election: रामपुर और आजमगढ़ का लोकसभा उपचुनाव नहीं लडे़गी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह
किस वजह से दर्ज हुआ नामअक्षवी को ये स्थान 1 साल 6 महीने की उम्र में 1 से 10 तक गिनती गिनना, अंग्रेजी वर्णमाला के 26 अक्षर को पढ़ना, अंग्रेजी वर्णमाला और संख्या के मध्य से किसी भी अक्षर और संख्या के बाद आने वाले अक्षर एवं संख्या का उत्तर के रूप में जवाब देना और अंग्रेजी वर्णमाला में प्रत्येक अक्षर की पहचान करने के लिए प्राप्त हुआ है.
कई गिफ्ट मिलेअक्षवी का नाम महज एक साल 6 महीने की उम्र में अपनी तेज याददाश्त के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. उसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से प्रमाण पत्र, पदक, रिकॉर्ड बुक और अन्य कई गिफ्ट भेजे गए हैं. अक्षवी की एक 7 साल की बड़ी बहन अक्षिता है. अक्षिता भी पढ़ने लिखने में काफी होशियार है.
Uttarakhand में लगी भारत की पहली तरल दर्पण दूरबीन, जानें- क्या है इसकी खासियत